Hindi

दिवाली में कौन सा लहंगा पहनें? Kajol की बेटी से लें इंस्पिरेशन

Hindi

नीसा देवगन आउटफिट

काजोल की बेटी नीसा देवगन भले लाइमलाइट से दूर रहती हो लेकिन वह स्टाइल और फैशन में मां को भी मात देती हैं। ऐसे में हम उनका लहंगा कलेक्शन लाये हैं जो दिवाली पर ग्लैमरस लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड लहंगा-चोली

आजकल प्रिंटेड वर्क काफी चलन में है। अगर आप भी सेलेब फैशन फॉलो करती हैं नीसा देवगन जैसा लहंगा चुनें। एक्ट्रेस ने इसे वन स्ट्रिप सीक्वेन ब्लाउज और मिनिमल चोकर नेकलेस संग पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क लहंगा डिजाइन

इन दिनों प्लेन लहंगों की डिमांड बढ़ गई है। अगर आप महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो नीसा देवगन के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। आप ऑक्सीडेंट जूलरी संग लुक कंप्लीट करे। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क लहंगा डिजाइन

दिवाली पर लहंगा सबसे अलग लुक देता है। अगर आप एथनिक में प्यारी लगना चाहती हैं तो नीसा जैसा हैवी वर्क लहंगा चुनें। बाजार में इससे मिलता जुलता लहंगा 5-6 हजार के अंदर मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट वर्क लहंगा-चोली

वाइब्रेंट कलर फेस्टिव लुक में चार चांद लगा देते हैं। आप डीप नेक ब्लाउज के साथ नीसा जैसा मोनोक्रोम लहंगा वियर करें। खास बात ये है कि ये बजट के साथ लुक में भी बिल्कुल फिट बैठते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क लहंगा डिजाइन

सीक्वेन वर्क महिलाओं को खूब भाता है। ये कम पैसों में स्टाइलिश लुक देते हैं। अगर आप भी शाइनी आउटफिट पसंद करती हैं तो दिवाली पर नीसा जैसा सीक्वेन लहंगा पहन कर कहर ढा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा डिजाइन

शादी हो या फिर दिवाली गोल्डन आउटफिट हमेशा डिमांड में लरहता है। नीसा ने फ्लोरल वर्क गोल्डन लहंगा स्लीवलेस ब्लाउज और अनकट डायमंड नेकलेस संग वियर किया है। 

Image credits: instagram

अपने लुक को दें खास टच, यहां देखें Nose Pin की 7 लेटेस्ट डिजाइन

भूल जाएंगी चूड़ी-कंगन,जब पहनेंगी ऐसे 8 Gold Bracelet Design

5 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन जो आपकी अजरक साड़ी को देंगे नया और क्लासी लुक

दीवाना बना देगा! Triptii Dimri का पिंक झीनी साड़ी में मिरर वर्क Blouse