दीवाना बना देगा! Triptii Dimri का पिंक झीनी साड़ी में मिरर वर्क Blouse
Other Lifestyle Oct 12 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
Triptii Dimri की पिंक साड़ी
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी एक इवेंट के दौरान पिंक ट्रांसपेरेंट साड़ी में स्पॉट हुईं। तृप्ति का साड़ी लुक वाकई काफी हसीन लग रहा है।
Image credits: our own
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज लगा कमाल
तृप्ति डिमरी का पिंक सितारा साड़ी के साथ मिरर और सीक्वेन वर्क ब्लाउज कमाल लग रहा है। स्लीवलेस ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन एक्ट्रेस को सिजलिंग लुक दे रही है।
Image credits: our own
Hindi
गोल्डन ड्रॉप ईयरिंग्स
तृप्ति ने साड़ी लुक को इनहेंस करने के लिए गोल्डन ड्रॉप ईयरिंग्स पहनीं। साथ ही हाथों में डायमंड ब्रेसलेट और स्टेटमेंट रिंग भी कमाल लगी।
Image credits: our own
Hindi
मैट पिंक लिपिस्टिक लुक
बेबी पिंक कलर की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैट पिंक लिपिस्टिक लुक चुना। पिंकिश ब्लश और सटल मेकअप एक्ट्रेस के मेकअप लुक को खूब चमका रहा है।
Image credits: our own
Hindi
लंबी लड़कियां लुक करें रीक्रिएट
तृप्ति की पिंक ट्रांसपेरेंट साड़ी और ब्लाउज लुक को आप किसी खास फंक्शन के लिए चूज कर सकते हैं। साथ में ओपन कर्ल हेयर करना न भूलें।
Image credits: our own
Hindi
कम बजट में बन जाएगी बात
आप फेस्टिवल से लेकर पार्टी तक में ट्रांसपेरेंट या झीनी साड़ियां पहन सकती हैं। मात्र 2000 रु की कीमत में आप ऐसी लाइट एंब्रॉयडरी साड़ी और सीक्वेन वर्क सिल्वर ब्लाउज खरीद सकती हैं।