Hindi

दीवाना बना देगा! Triptii Dimri का पिंक झीनी साड़ी में मिरर वर्क Blouse

Hindi

Triptii Dimri की पिंक साड़ी

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी एक इवेंट के दौरान पिंक ट्रांसपेरेंट साड़ी में स्पॉट हुईं। तृप्ति का साड़ी लुक वाकई काफी हसीन लग रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज लगा कमाल

तृप्ति डिमरी का पिंक सितारा साड़ी के साथ मिरर और सीक्वेन वर्क ब्लाउज कमाल लग रहा है। स्लीवलेस ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन एक्ट्रेस को सिजलिंग लुक दे रही है। 

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन ड्रॉप ईयरिंग्स

तृप्ति ने साड़ी लुक को इनहेंस करने के लिए गोल्डन ड्रॉप ईयरिंग्स पहनीं। साथ ही हाथों में डायमंड ब्रेसलेट और स्टेटमेंट रिंग भी कमाल लगी। 

Image credits: our own
Hindi

मैट पिंक लिपिस्टिक लुक

बेबी पिंक कलर की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैट पिंक लिपिस्टिक लुक चुना। पिंकिश ब्लश और सटल मेकअप एक्ट्रेस के मेकअप लुक को खूब चमका रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

लंबी लड़कियां लुक करें रीक्रिएट

तृप्ति की पिंक ट्रांसपेरेंट साड़ी और ब्लाउज लुक को आप किसी खास फंक्शन के लिए चूज कर सकते हैं। साथ में ओपन कर्ल हेयर करना न भूलें। 

Image credits: our own
Hindi

कम बजट में बन जाएगी बात

आप फेस्टिवल से लेकर पार्टी तक में ट्रांसपेरेंट या झीनी साड़ियां पहन सकती हैं। मात्र 2000 रु की कीमत में आप ऐसी लाइट एंब्रॉयडरी साड़ी और सीक्वेन वर्क सिल्वर ब्लाउज खरीद सकती हैं। 

Image credits: our own

अदिति राव के झुमकों की जादूगरी, त्यौहारों में पहन पिया को बनाएं दीवाना

फैल गया आई मेकअप? ये 5 जादुई हैक्स करें कमाल!

हर तरह के ब्रेस्ट साइज और साड़ी-लहंगे के लिए परफेक्ट ट्रेडिशनल ब्लाउज

Shriya Saran से बनवाएं 8 बोल्ड ब्लाउज, सब पूछेंगे टेलर का नाम और दाम