Hindi

फैल गया आई मेकअप? ये 5 जादुई हैक्स करें कमाल!

Hindi

मेकअप करने के बाद फैल गया आई मेकअप? ये 5 हैक्स आएंगे काम

फैल गया आई मेकअप? घबराएं नहीं! ये 5 आसान हैक्स आपके मेकअप को फिर से परफेक्ट बना देंगे, वो भी बिना पूरा मेकअप हटाए। कॉटन स्वैब से लेकर ट्रांसलूसेंट पाउडर तक, जानें ये कमाल के टिप्स।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन स्वैब और मेकअप रिमूवर

एक कॉटन स्वैब पर थोड़ा सा मेकअप रिमूवर लगाएं और हल्के हाथों से फैले हुए मेकअप को साफ करें, बिना पूरे मेकअप को हटाए।

Image credits: Instagram
Hindi

कंसीलर का इस्तेमाल करें

फैले हुए मेकअप को साफ करने के बाद बचे हुए दाग को छुपाने के लिए कंसीलर लगाएं, जिससे आपकी आई मेकअप फिर से फ्रेश दिखे।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें

मेकअप फैलने से बचाने के लिए आईशैडो के ऊपर थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं। इससे मेकअप लंबे समय तक टिकेगा, वो भी बिना फैले।

Image credits: Instagram
Hindi

मस्कारा और लाइनर को टच अप करें

अगर लाइनर या मस्कारा फैल गया है, तो उसी जगह पर हल्का टच अप कर दें। इससे आपका लुक वापस क्लीन और डिफाइन हो जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

टिश्यू पेपर से हल्का ब्लॉट करें

अगर मेकअप फैल गया है, तो टिश्यू से उसे धीरे-धीरे ब्लॉट करें, ताकि एक्स्ट्रा ऑयल और स्मज्ड मेकअप हट जाए।

Image Credits: Instagram