सोना-चांदी छोड़, Sea Shell ज्वेलरी में दिखाएं अपना ग्लैमरस लुक
Other Lifestyle Oct 12 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें Sea Shell ज्वेलरी की लेटेस्ट डिजाइन
सोना-चांदी को छोड़िए, इस सीजन में Sea Shell ज्वेलरी से अपना ग्लैमरस लुक दिखाएँ। चोकर से लेकर मांगटीका तक, देखें सी शेल ज्वेलरी के लेटेस्ट डिजाइन।
Image credits: Instagram
Hindi
Sea Shell चोकर डिजाइन
चूड़ी, ब्रेस्लेट और झुमके ही नहीं Sea Shell से बनी ये चोकर डिजाइन आपके एथनिक आउट फिट के साथ खूब जचेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
Sea Shell मांग टीका
मांग टिका के इस लेटेस्ट Sea Shell डिजाइन को आप हल्दी के साथ-साथ दिवाली और करवाचौथ लुक के लिए ट्राई कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
Sea Shell ज्वेलरी सेट
Sea Shell की ये इयररिंग, मांगटीका और नेकपीस बेहद शानदार इसे आप वैडिंग आउटपिट के साथ-साथ त्यौहारों में भी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
Sea Shell लॉन्ग इयररिंग डिजाइन
Sea Shell या कौड़ी से बनी ये लॉन्ग इयररिंग आपके हैवी एथनिक आउटफिट से लेकर फंकी और फ्लोरल ड्रेस के साथ खूब जचेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
Sea Shell फुल ज्वेलरी सेट
Sea Shell ज्वेलरी की ये सेट आपके वेडिंग आउटफिट के लिए परफैक्ट मैच है, फ्लावर ज्वेलरी को स्कीप कर आप Sea Shell ज्वेलरी के ट्रेंडी कलैक्शन को कैर करें और सबको कॉपी करने का मौका दें।