Hindi

लाख की इन 5 बैंगल सेट से सास-ननंद को करें फुल ऑन इम्प्रेस!

Hindi

देखें लाख की चूड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन

करवा चौथ या दिवाली जैसे खास मौकों के लिए लाख की इन 5 खूबसूरत बैंगल सेट से सास-ननंद को इम्प्रेस करें। स्टोन वर्क, रजवाड़ी डिजाइन, लहरिया पैटर्न और गजरा बैंगल जैसे कई ऑप्शन देखें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन वर्क लाख चूड़ी सेट

लाख की ये बेहद खूबसूरत स्टोन वर्क वाली चूड़ी आपके करवा चौथ में पहनने के लिए बेहद खास और खूबसूरत है, इसे पहनें और लोगों से बटोरें तारीफें।  

Image credits: Instagram
Hindi

रजवाड़ी लाख बैंगल सेट

बैंगल सेट के इस रजवाड़ी डिजाइन में बेहद खूबसूरती से कुंदन, मिरर और नग का काम हुआ है। गुलाबी और लाल रंग की आउट फिट के लिए यह परफैक्ट मैच है।

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया पैटर्न चूड़ी डिजाइन

लाख की इन चूड़ियों में हरिया पैटर्न का काम हुआ है, लहरिया पैटरन की साड़ी, लहंगा, सूट और दुप्पट्टा समेत कई सारी चीजें मार्केट में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क लाख चूड़ी डिजाइन

लाख की इस खूबसूरत और ट्रेंडी सेट में मिरर वर्क का काम तो हुआ ही है, साथ ही इसमें लहरिया पैटर्न और नग का भी काम इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाख चूड़ी सेट विथ गजरा बैंगल

गजरा बैंगल के साथ लाख की इन चूड़ियों में कुंद, मोती और नग की नक्कासी हुई है, करवा चौथ हो या दिवाली सभी अवसर के लिए खास है ये सेट।

Image credits: Instagram

चेहरे से फिसल कर हाथों में अटकेगी नजर, चुनें 7 ट्रेंडी Gold के कंगन

Gold Rings की धड़ल्ले से बिक रहीं ये डिजाइंस, सस्ते में लगेंगी रईस

पति दीवाना तो पड़ोसी होगा मस्ताना! जब पहनेंगी भाग्यश्री सी 10 साड़ियां

हसीन सूरत की बज जाएगी बैंड! सेंसिटिव स्किन में न करें 8 Makeup Mistake