Gold Rings की धड़ल्ले से बिक रहीं ये डिजाइंस, सस्ते में लगेंगी रईस
Other Lifestyle Oct 12 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
स्टोन वर्क डबल राउंड रिंग
आपको यह रिंग डिजाइन काफी अट्रैक्टिव लुक देगा। ये आपके हाथों को भी काफी सुन्दर बना देगी। ऐसी Gold Ring आप 18KT में लेंगी तो आपको कम बजट में महंगा वाला लुक मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल गोल्ड रिंग डिजाइन
आपके बजट में आने वाली यह सिंपल गोल्ड रिंग डिजाइन पहनने में काफी सॉफ्ट फील करवाती है। इसमें सिर्फ और सिर्फ गोल्ड का वर्क है इसलिए इसे आप रोजाना में भी आसानी से वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लीप पैटर्न गोल्ड रिंग डिजाइन
यह लीप पैटर्न गोल्ड रिंग डिजाइन आपको 18k में मिल जाएगी, जो एकदम ट्रेंडी लुक देगी। आप इस शानदार रिंग Antique Jewellery Gold को अपने बजट में आराम से फिट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
छल्ला पैटर्न गोल्ड रिंग
हैवी लुक वाली लेकिन अंडर बजट में आप इस तरह के छल्ला पैटर्न गोल्ड रिंग आजमा सकती हैं। ये आपको लाइट वेट में बहुत ही हैवी और रॉयल लुक देंगी। जिससे आप शाही दिखेंगी।
Image credits: social media
Hindi
बटरफ्लाई पैटर्न गोल्ड रिंग
इस करवाचौथ पर अंडर बजट में आप ऐसी फैंसी बटरफ्लाई पैटर्न गोल्ड रिंग ले सकती हैं। इसमें आपको कई कलर वाले नग मिल जाएंगे। इसे आप जरूर ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रॉड फ्लोवर गोल्ड रिंग
गोल्ड रिंग में आपको बहुत ही अट्रैक्टिव डिजाइन पैटर्न मिल जाएंगे। आप इस तरह की ब्रॉड फ्लोवर गोल्ड रिंग ले सकती हैं। ये आपको काफी पसंद आएगी।