कप केक से लगाकर यूनीकॉर्न तक के शेप को आसानी से कस्टमाइज्ड करा सकते हैं। ऐसी इयरिंग्स आपकी बेटी को खूब पसंद आएगी और वो इसे उतारने की जिद भी नहीं करेगी।
अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप गोल्ड और डायमंड की बेहतरीन डिजाइन की हूप्स भी तैयार करवा सकते हैं। ऐसी डिजाइंस आपको आसानी से ज्वेलरी शॉप में मिल जाएंगी।
छोटी लड़कियों के कानों में बटरफ्लाई गोल्ड इयररिंग्स बहुत अच्छी लगती हैं। आप छोटा या बड़ा साइज चूज करके अपनी बेटी की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
अगर आपकी बेटी 10 से 12 साल की है और उसके लिए आप इयररिंग्स बनवाने का सोच रहे हैं तो गोल्ड रिब्ड हूप्स बेस्ट चॉइस रहेगा। ये देखने में थोड़ा बड़े लगते हैं और सुंदर लुक देते हैं।
फैंसी लुक के लिए फ्लोरल डिजाइन में गोल्ड पर्ल पिन चूस करें। सेंटर में मोती का डिजाइन होता है जो गॉर्जियस लुक देगा। साथ ही पिन का कटवर्क भी बेहद प्यारा लगता है।
बेटियों के लिए इयररिंग्स में आपको फ्लोरल डिजाइन में भी काफी सारे लुक मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी डिजाइन खरीद सकती हैं।
अगर बेटी की उम्र 5 साल के अंदर है तो पत्तियों की डिजाइन वाली गोल्ड पेन बेस्ट चॉइस है। ऐसी इयररिंग्स बच्चों के ऊपर खूब प्यारी लगती है।
बेटी के लिए थोड़ी बड़ी इयररिंग्स चाहिए तो आप हार्ट शेप वाली पिन भी पसंद कर सकते हैं। इसे लगाना बेहद आसान होता है और यह गिरेगी भी नहीं।