Hindi

पापा की लाडली लगेगी हूर की परी! बेटियों के लिए 8 छोटे Gold Earrings

Hindi

कप केक डिजाइन इयरिंग्स

कप केक से लगाकर यूनीकॉर्न तक के शेप को आसानी से कस्टमाइज्ड करा सकते हैं। ऐसी इयरिंग्स आपकी बेटी को खूब पसंद आएगी और वो इसे उतारने की जिद भी नहीं करेगी। 

Image credits: socila media
Hindi

गोल्ड-डायमंड हूप्स

अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप गोल्ड और डायमंड की बेहतरीन डिजाइन की हूप्स भी तैयार करवा सकते हैं। ऐसी डिजाइंस आपको आसानी से ज्वेलरी शॉप में मिल जाएंगी।

Image credits: socila media
Hindi

बटरफ्लाई गोल्ड पिन

छोटी लड़कियों के कानों में बटरफ्लाई गोल्ड इयररिंग्स बहुत अच्छी लगती हैं। आप छोटा या बड़ा साइज चूज करके अपनी बेटी की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।

Image credits: socila media
Hindi

गोल्ड रिब्ड हूप्स

अगर आपकी बेटी 10 से 12 साल की है और उसके लिए आप इयररिंग्स बनवाने का सोच रहे हैं तो गोल्ड रिब्ड हूप्स बेस्ट चॉइस रहेगा। ये देखने में थोड़ा बड़े लगते हैं और सुंदर लुक देते हैं।

Image credits: socila media
Hindi

बच्चों के लिए गोल्ड पर्ल पिन

फैंसी लुक के लिए फ्लोरल डिजाइन में गोल्ड पर्ल पिन चूस करें। सेंटर में मोती का डिजाइन होता है जो गॉर्जियस लुक देगा। साथ ही पिन का कटवर्क भी बेहद प्यारा लगता है।

Image credits: socila media
Hindi

फ्लोरल डिजाइन गोल्ड पिन

बेटियों के लिए इयररिंग्स में आपको फ्लोरल डिजाइन में भी काफी सारे लुक मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी डिजाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: socila media
Hindi

लीव शेप गोल्ड पिन

अगर बेटी की उम्र 5 साल के अंदर है तो पत्तियों की डिजाइन वाली गोल्ड पेन बेस्ट चॉइस है। ऐसी इयररिंग्स बच्चों के ऊपर खूब प्यारी लगती है।

Image credits: socila media
Hindi

हार्ट शेप गोल्ड पिन

बेटी के लिए थोड़ी बड़ी इयररिंग्स चाहिए तो आप हार्ट शेप वाली पिन भी पसंद कर सकते हैं। इसे लगाना बेहद आसान होता है और यह गिरेगी भी नहीं।

Image Credits: socila media