कलमकारी साड़ी के साथ श्रेया ने सिल्क का हैवी एंब्रॉयडरी 3/4 ब्लाउज पहना है। अगर आपको रॉयल लुक चाहिए तो करवा चौथ में इस बार कलमकारी साड़ी के डिफरेंट डिजाइन पसंद करें।
जरूरी नहीं है कि एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ एंब्रायडरी ब्लाउज पहना जाए। अगर आपके पास कॉटन सिल्क की प्रिंटेड साड़ियां हैं तो एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज पहन आप खूब चमक सकती हैं।
सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ प्लेन गोल्डन सिल्क साड़ी को पहन इस करवा चौथ आप बेहद हसीन लगेंगी। साथ में लाइट ज्वेलरी भी पेयर करें।
सिल्वर चमक के साथ तैयार की गई स्ट्राइप्ड सीक्वेन वर्क साड़ी किसी भी मौके में छा सकती है। सिजलिंग लुक के लिए आप डीप वी नेक ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।
बहुरानी के ऊपर लाल रंग की जरी वाली बनारसी साड़ियां सोने पर सुहागा लगती हैं। हैवी ज्वेलरी के साथ करवा चौथ में बनारसी सिल्क साड़ी पहनें।
आजकल मटैलिक साड़ियों का खूब चलन है। सिल्वर या फिर ब्रॉन्ज कलर में आप चमचमाती साड़ियां खरीद सकती हैं। साथ में बैकलेस ब्लाउज पेयर करें।
गोल्डन एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ श्रेया ने नीले रंग कि सितारा वर्क नेट साड़ी पहनी है। हाथों में घड़ी श्रेया के लुक को फैशनेबल बना रही है। फेस्टिवल में आप ऐसा लुक रीक्रिएट करें।