हर तरफ चमकेगा सुहागन का श्रृंगार! करवा चौथ में Shriya Saran सी 8 साड़ी
Other Lifestyle Oct 12 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
कलमकारी साड़ी
कलमकारी साड़ी के साथ श्रेया ने सिल्क का हैवी एंब्रॉयडरी 3/4 ब्लाउज पहना है। अगर आपको रॉयल लुक चाहिए तो करवा चौथ में इस बार कलमकारी साड़ी के डिफरेंट डिजाइन पसंद करें।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क प्रिंटेड साड़ी
जरूरी नहीं है कि एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ एंब्रायडरी ब्लाउज पहना जाए। अगर आपके पास कॉटन सिल्क की प्रिंटेड साड़ियां हैं तो एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज पहन आप खूब चमक सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन गोल्डन साड़ी
सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ प्लेन गोल्डन सिल्क साड़ी को पहन इस करवा चौथ आप बेहद हसीन लगेंगी। साथ में लाइट ज्वेलरी भी पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्राइप्ड सीक्वेन वर्क साड़ी
सिल्वर चमक के साथ तैयार की गई स्ट्राइप्ड सीक्वेन वर्क साड़ी किसी भी मौके में छा सकती है। सिजलिंग लुक के लिए आप डीप वी नेक ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी जरी सिल्क साड़ी
बहुरानी के ऊपर लाल रंग की जरी वाली बनारसी साड़ियां सोने पर सुहागा लगती हैं। हैवी ज्वेलरी के साथ करवा चौथ में बनारसी सिल्क साड़ी पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
मटैलिक साड़ी
आजकल मटैलिक साड़ियों का खूब चलन है। सिल्वर या फिर ब्रॉन्ज कलर में आप चमचमाती साड़ियां खरीद सकती हैं। साथ में बैकलेस ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी नेट साड़ी
गोल्डन एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ श्रेया ने नीले रंग कि सितारा वर्क नेट साड़ी पहनी है। हाथों में घड़ी श्रेया के लुक को फैशनेबल बना रही है। फेस्टिवल में आप ऐसा लुक रीक्रिएट करें।