Hindi

लॉन्ग वीकेंड यूं ही न करें बर्बाद, इन जगहों पर जाने का बनाएं प्लान

Hindi

लोनावला-खंडाला, महाराष्ट्र

मुंबई-पुणे के पास ये खूबसूरत हिल स्टेशन है, यदि आप पुणे या बॉम्बे रहते हैं, तो आपके वीकेंड के लिए बेस्ट है ये डेस्टिनेशन। यहां आप भुशी डैम, लोहगढ़ किला, राजमाची जा सकते हैं।

Image credits: Printrest
Hindi

कूर्ग, कर्नाटक

ठंडी और सुकून भरी ये जगह कर्नाटक के कूर्ग में है, यदि आप साउथ इंडिया में रहते हैं और आपको लॉन्ग वीकेंड ऑफ मिला है तो आप कूर्ग जाकर कॉफी बागान, अब्बे फॉल्स, राजा की सीट जा सकते हैं।

Image credits: Printrest
Hindi

जयपुर, राजस्थान

राजस्थानी संस्कृति और शाही स्थापत्य कला से परिपूर्ण इस शहर में आपको आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस जैसे खास जगह देखने को मिलेगा। दिल्ली एनसीआर में हैं, तो यहां एक बार जरूर जाएं।

Image credits: Printrest
Hindi

महाबलेश्वर, महाराष्ट्र

पहाड़ी सौंदर्य और ठंडा मौसम, के साथ-साथ यहां खूबसूरत झील और झरने हैं। टूरस्ट स्पॉट के लिए बेस्ट यहां आप वेन्ना लेक, एलफिंस्टन पॉइंट और स्ट्रॉबेरी फार्म्स में जा सकते हैं।

Image credits: Printrest
Hindi

मैकलोडगंज, हिमाचल प्रदेश

तिब्बती संस्कृति, त्रिउंड ट्रेक, धर्मशाला जैसी कई खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट मैकलोडगंज, हिमाचल की शान है। ऑफिस की टेंशन के बाद यहां जाएं और शांति और प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव लें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऋषिकेश, उत्तराखंड

देवभूमि ऋषिकेश उत्तराखंड की तपोभूमि है, जहां आपको गंगा आरती, रिवर राफ्टिंग, योग और ध्यान करने के लिए इससे बेहतरीन जगह और कहीं नहीं मिलेगा।

Image credits: Printrest
Hindi

उदयपुर, राजस्थान

राजसी इतिहास और खूबसूरत झीलों के साथ राजस्थान का ये शहर अपनी राजस्थानी संस्कृति और राजसी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां सिटी पैलेस, लेक पिचोला, जग मंदिर खास है।

Image credits: Printrest

नौलखा और सोने की हार भी फेल है इन 5 Pearl Work Necklace Design के आगे

सुख-समृद्धि से भर जाएगा आपका घर, 'I' लेटर से चुनें बेटी के 20 शुभ नाम

Dussehra 2024: विजयदशमी पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं और बधाई संदेश

मिलेगा सौभाग्य! चुनें करवा चौथ के लिए Rani Mukherjee का रेड Saree Look