Hindi

नौलखा और सोने की हार भी फेल है इन 7 Pearl Work Necklace Design के आगे

Hindi

देखें पर्ल वर्क नेकलेस की लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन

वेडिंग से लेकर पार्टी तक, हर मौके के लिए खास पर्ल वर्क नेकलेस डिजाइन। हरे रंग की माला, सफेद मोती, कुंदन और गुलाबी नग जैसे डिजाइन देखें।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी पर्ल वर्क नेकलेस

नेकलेस की ये हैवी सेट वेडिंग, पार्टी और बड़े इवेंट के लिए खास है। इस डिजाइन के नेकलेस को आप सिल्क, टिशू, बनारसी , शिफोन और बंधेज साड़ियों के साथ पहन सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मोती और माला वर्क नेकलेस

नेकलेस की इस डिजाइन में बहुत बारीकी से काम हुआ है, इसमें हरे रंग की माला, सफेद मोती, कुंदन और गुलाबी नग का काम इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

एलिफेंट पेंडेंट नेकलेस विथ गोल्ड एंड पर्ल वर्क

एलिफेंट पेंडेंट वाले इस नेकलेस में गोल्ड और पर्ल वर्क का बहुत खूबसूरती से काम हुआ है, ये डिजाइन आपके गले की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग पर्ल वर्क नेकलेस

नेकलेस की इस डजाइन को आप सिंगल पहनने के साथ-साथ इसके साथ पर्ल वर्क वाली चोकर भी कैरी कर सकते हैं, ये आपके सभी एथनिक लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल एंड सटल पर्ल वर्क नेकपीस

नेकपीस के इस डिजाइन में आप न लॉन्ग नेकलेस पहनना पड़ेगा और न ही कोई चोकर। ये डिजाइन अपने आप में ही कंप्लीट लुक देने वाला सेट है।

Image credits: instagram

सुख-समृद्धि से भर जाएगा आपका घर, 'I' लेटर से चुनें बेटी के 20 शुभ नाम

Dussehra 2024: विजयदशमी पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं और बधाई संदेश

मिलेगा सौभाग्य! चुनें करवा चौथ के लिए Rani Mukherjee का रेड Saree Look

Dry Lips में लिपिस्टिक लगाने की न करें भूल, पहले अपनाएं सिंपल 6 Tips