Hindi

Dry Lips में लिपिस्टिक लगाने की न करें भूल, पहले अपनाएं सिंपल 6 Tips

Hindi

सूखे होंठों में लिपिस्टिक लगाने के टिप्स

अगर आपके होंठ सूखे हैं तो कभी भी उनमें सीधा लिपस्टिक लगाने की भूल न करें वरना आपका मेकअप पूरी तरीके से बिगड़ सकता है। सूखें होंठ में दरार के कारण लिपिस्टिक की लकीरे दिखती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ड्राई लिप्स का एक्सफोलिएशन

लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को एक्सफोलिएट करें। आप स्क्रब की मदद से होठों की डेड सेल्स को हटा सकते हैं। इसके बाद आपको होंठ सॉफ्ट दिखेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

लिप बाम से होंठ करें नरिश

एक्सफोलिएशन के बाद फटे लिप्स में लिप बाम की एक पतली परत लगाएं। होठों में ड्राइनेस नहीं आएगी और लिपस्टिक लंबे समय तक टिकेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सही शेप के लिए लिप लाइनर

लिपस्टिक लगाने से पहले शेड के अकॉर्डिंग लिप लाइनर जरूर लगाना चाहिए। इससे होंठों का शेप अच्छा दिखता है और साथ लिपिस्टिक अप्लाई करते समय फैलती नहीं है। 

Image credits: pinterest
Hindi

होंठों में लगाएं प्राइमर

मार्केट में आपको आसानी से लिप प्राइमर मिल जाएंगे जो लिपस्टिक को अच्छी तरीके से होठों में टीके रहने में मदद करता हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लगाएं लिप्स में पसंदीदा रंग

अब आपके होंठ लिपस्टिक लगाने के लिए तैयार हैं। सूखे होठों में लिपस्टिक लगाने के टिप्स अपनाकर आप खूबसूरत होंठ पा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बैग में जरूर रखें लिप बाम

जब भी आप कभी बाहर जाएं अपने बैग में लिप बाम जरूर लेकर जाएं। टचअप से पहले ही लिप बाम लगाएं और फिर लिपिस्टिक अप्लाई करें।

Image credits: pinterest

आधा मीटर कपड़ा और बन गया Blouse, नायरा बनर्जी के डिजाइन टेलर को दिखाएं

47 में भी 16 वां सावन आएगा याद! चुनें Mallika Sherawat से 7 Blouse

स्लिम हो या बल्की हर लेडी पर खूब खिलेंगे ये लेटेस्ट ऑर्गेंजा लहंगा लुक

न सूट न ही साड़ी, Manushi Chhillar सी 8 Dress में इस बार मनाएं दिवाली