Hindi

आधा मीटर कपड़ा और बन गया Blouse,नायर बनर्जी के 8 डिजाइन टेलर को दिखाएं

Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

नायरा बनर्जी के इस ब्लाउज को देखकर आप अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि इस डिजाइन को बनाने में कितने मीटर कपड़े लगे होंगे। ब्रेस्ट एरिया को ढकते हुए इस ब्लाउज को डिजाइन किया गया है।

Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi

क्रॉस ब्लाउज डिजाइन

नायरा के इस ब्लाउज डिजािन को बनवाने में भी ज्यादा कपड़े नहीं लगे हैं। क्रॉस करते हुए ब्रा एरिया को ढकते हुए बैकलेस ब्लाउज बनाया गया है। बोल्ड लुक के लिए आप इसे चुन सकती हैं।

Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi

हॉल्टरनेक स्लीवलेस ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज हमेशा फैशन में रहता है और इसे आधे मीटर कपड़े में आसानी से बनाया जा सकता है। इसे सिंपल या एम्ब्रॉयडरी के साथ डिजाइन करवा सकती हैं। 

Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi

ट्यूब टॉप ब्लाउज

आधे मीटर कपड़े में ट्यूब टॉप बेहतरीन ऑप्शन है। इस डिजाइन में सिर्फ ब्रेस्ट एरिया को कवर किया जाता है। बैक से इसे बांधकर रखा जाता है। ताकि ये सही जगह पर टिका रहे।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज विद डोरी

अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं, तो बैकलेस ब्लाउज एक शानदार विकल्प है। इसमें केवल कुछ डोरियों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आपको कम कपड़े में भी परफेक्ट ब्लाउज मिल सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट राउंड नेक स्लीवलेस ब्लाउज

नायर बनर्जी डीप राउंडनेक ब्लाउज साड़ी के साथ जोड़ी हैं। ब्लाउज की लंबाई काफी कम है और स्लीव्स भी नहीं लगाया गया है। इसतरह के ब्लाउज को भी बनाने में कम कपड़े की जरूरत होती है।

Image Credits: Instagram