Hindi

स्लिम हो या बल्की हर लेडी पर खूब खिलेंगे ये लेटेस्ट ऑर्गेंजा लहंगा लुक

Hindi

पिंक फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा लहंगा

बेबी पिंक कलर गर्ल्स पर बहुत ही खूबसूरत लगता है। अगर आप स्लिम ट्रिम है, तो इस तरीके का लाइट पिंक फ्लोरल प्रिंट वाला ऑर्गेंजा लहंगा पहनें। इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक फ्लोरल प्रिंट लहंगा

ब्लैक फ्लोरल प्रिंट लहंगा भी आपको सबसे अट्रैक्टिव लुक दे सकता है। इस पर येलो कलर के बड़े-बड़े फ्लावर्स बने हैं, इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट फ्लोरल प्रिंट लहंगा

व्हाइट बेस में ऑरेंज कलर के फ्लावर डिजाइन वाला इस तरीके का ऑर्गेंजा लहंगा भी आपको वाइब्रेंट लुक दे सकता है, जिस पर पतली सी लेस भी लगी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

रेड फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा लहंगा

रेड कलर भी गर्ल्स के ऊपर बहुत ही खूबसूरत लगेगा। आप फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ इस तरीके का रेड फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ रेड कलर की नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

डार्क ब्लू ऑर्गेंजा लहंगा

डार्क ब्लू बेस में बड़े से फ्लावर बना हुआ फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट और सेम फैब्रिक की चुन्नी आप किसी ट्यूब स्टाइल या स्ट्रैपी ब्लाउज पर पहन कर एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लैवेंडर ऑर्गेंजा लहंगा

लैवेंडर कलर इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप फ्लोरल प्रिंट में लैवेंडर स्कर्ट और ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके साथ नेट की बूटी वर्क वाली चुन्नी पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

क्लासिक ऑर्गेंजा लहंगा डिजाइन

ऑर्गेंजा फैब्रिक में आप ब्लैक बेस में पिंक कलर के छोटे-छोटे फ्लावर्स बना हुआ मोनोक्रोम लहंगा भी पहन सकती हैं। उसके साथ सेम फैब्रिक का ब्लाउज और चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: social media

न सूट न ही साड़ी, Manushi Chhillar सी 8 Dress में इस बार मनाएं दिवाली

मंगलसूत्र की ये 8 डिजाइन, हर सुहागन की बढ़ाती है शान

हीरे+गोल्ड सी चमक में दिखेंगी खूब रईस! Karwa Chauth में चुनें 8 चोकर

Ex-BF भी हो जाएगा दीवाना, जब पहन कर निकलेंगी नताशा सी बॉडीकॉन ड्रेस