फेस्टिवल में अगर आप सीक्वेंस साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ सिंपल ब्लाउज की बजाय सीक्वेन वर्क ब्लाउज पहनें। बैक में डोरी जरूर लगवाएं। बैकलेस ब्लाउज में डोरी फैशनेबल लुक देती है।
अगर आप मल्लिका शेरावत की तरह के फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक वाले सीक्वेन ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में आपको डीप यू नेकलाइन मिल जाएगी।
येलो या निऑन साड़ी के साथ व्हाइट डीप यू नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर करके देखें। मल्लिका ने साड़ी के बॉर्डर से मैचिंग ब्लाउज पहना है।
बनारसी साड़ी या फिर लहंगे के साथ आप बनारसी ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन और छोटी स्लीव्स गॉर्जियस लुक देंगे।
प्लेन या फिर प्रिंटेड साड़ी में गॉर्जियस लुक चाहिए तो आपको स्लीवलेस ब्लाउज में बैकलेस डिजाइन चुनना चाहिए। आप गोल्डन वर्क ब्लाउज के साथ गोल्डन लटकन चुनें।
मल्लिका शेरावत ने स्काई ब्लू कलर की साड़ी के साथ सिल्वर गोटापट्टी वर्क येलो ब्लाउज पहना है। ब्लाउज की स्लीव सिल्वर हैं जो कि दिखने में जबरदस्त हैं।
पतली लड़कियां या महिलाएं सिंपल यू शेप से हटकर डीप वी नेकलाइन पसंद कर सकती हैं। स्लिम फिगर में ऐसे ब्लाउज खूब जंचते हैं।