47 में भी 16 वां सावन आएगा याद! चुनें Mallika Sherawat से 7 Blouse
Other Lifestyle Oct 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instaram
Hindi
सीक्वेन वर्क डोरी ब्लाउज
फेस्टिवल में अगर आप सीक्वेंस साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ सिंपल ब्लाउज की बजाय सीक्वेन वर्क ब्लाउज पहनें। बैक में डोरी जरूर लगवाएं। बैकलेस ब्लाउज में डोरी फैशनेबल लुक देती है।
Image credits: instaram
Hindi
सीक्वेन वर्क गोल्डन हॉल्टरनेक ब्लाउज
अगर आप मल्लिका शेरावत की तरह के फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक वाले सीक्वेन ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में आपको डीप यू नेकलाइन मिल जाएगी।
Image credits: instaram
Hindi
डीप यू नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज
येलो या निऑन साड़ी के साथ व्हाइट डीप यू नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर करके देखें। मल्लिका ने साड़ी के बॉर्डर से मैचिंग ब्लाउज पहना है।
Image credits: instaram
Hindi
गोल्डन जरी बनारसी ब्लाउज
बनारसी साड़ी या फिर लहंगे के साथ आप बनारसी ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन और छोटी स्लीव्स गॉर्जियस लुक देंगे।
Image credits: instaram
Hindi
बैकलेस डोरी ब्लाउज
प्लेन या फिर प्रिंटेड साड़ी में गॉर्जियस लुक चाहिए तो आपको स्लीवलेस ब्लाउज में बैकलेस डिजाइन चुनना चाहिए। आप गोल्डन वर्क ब्लाउज के साथ गोल्डन लटकन चुनें।
Image credits: instaram
Hindi
सिल्वर गोटापट्टी वर्क येलो ब्लाउज
मल्लिका शेरावत ने स्काई ब्लू कलर की साड़ी के साथ सिल्वर गोटापट्टी वर्क येलो ब्लाउज पहना है। ब्लाउज की स्लीव सिल्वर हैं जो कि दिखने में जबरदस्त हैं।
Image credits: instaram
Hindi
डीप वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज
पतली लड़कियां या महिलाएं सिंपल यू शेप से हटकर डीप वी नेकलाइन पसंद कर सकती हैं। स्लिम फिगर में ऐसे ब्लाउज खूब जंचते हैं।