मिलेगा सौभाग्य! चुनें करवा चौथ के लिए Rani Mukherjee का रेड Saree Look
Other Lifestyle Oct 12 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
दुर्गा पूजा में रानी मुखर्जी
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का दुर्गा पूजा के दिन बेहद खूबसूरत लुक देखने को मिली। एक्ट्रेस ने टिशू सिल्क रेड साड़ी पहनी थी। साड़ी के साथ रानी ने ट्रेडीशन स्टाइल में ज्वेलरी पेयर की।
Image credits: our own
Hindi
खूब जमा लाल रंग
रानी मुखर्जी की लाल साड़ी में बूटा प्रिंट बने हैं। साथ ही चौड़े बॉर्डर पर भी वर्क किया गया है। रानी ने वर्क वाली साड़ी के साथ मंगलसूत्र भी पहना जो उन्हें सुहागन सा लुक दे रहा है।
Image credits: our own
Hindi
स्लीवलेस प्लेन रेड ब्लाउज
रानी ने रेड साड़ी के साथ हाफ स्लीव की बजाय स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज चुना। साड़ी का लंबा ओपन पल्ला रानी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
Image credits: our own
Hindi
लटकन झुमकी ने जीता दिल
रानी मुखर्जी ने कानों में गोल्डन झुमकी पहनी है जो उनके लुक से बिल्कुल मैच हो रही है। साथ में हाथों में रेड चूड़ियां और व्हाइट बंगाली स्टाइल कंगन भी पहनें हैं।
Image credits: our own
Hindi
करवा चौथ में रीक्रिएट करें रानी सा लुक
आप करवा चौथ के लिए रानी मुखर्जी का रेड साड़ी लुक कॉपी कर सकती हैं। साथ में गोल्डन झुमकी, लंबा या फिर छोटा मंगलसूत्र और हाथों में मैचिंग गोल्डन और कांच की चूड़ियां पहनें।
Image credits: our own
Hindi
सटल मेकअप में लगेंगी कमाल
रेड साड़ी के साथ आप रानी मुखर्जी जैसा मिनिमल मेकअप करके गॉर्जियस दिखेंगी। आप चाहे तो मैट रेड लिपिस्टिक संग अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।