श्रेया घोषाल के स्टाइलिश लुक ने मॉडर्न और ट्रेडिशनल फैशन को किया फ्यूज
Other Lifestyle Oct 11 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
आवाज ही नहीं अदाएं भी है कातिलाना
श्रेया घोषाल ने दुर्गा पूजा के लिए एक खास लुक अपनाया है, जिसमें उन्होंने मां दुर्गा की थीम वाला ब्लाउज पहना है। रफल साड़ी और न्यूड मेकअप के साथ उनका ये लुक बेहद आकर्षक लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
मां दु्र्गा थीम में बना है ब्लाउज
श्रेया घोषाल ने दुर्गा पूजा के इस कास अवतार पर अपने ब्लाउज के इस डिजाइन में कुछ खास और अलग क्रीएटीविटी की है। श्रेया के ब्लाउज के बैक और स्लीव में मां दुर्गा का चित्र है।
Image credits: Instagram
Hindi
टिशू ऑर्गेंजा की साड़ी है खास
श्रेया की ये टील ब्लू कलर की साड़ी खास दुर्गा पूजा के लिए तैयार की गई है, जिसके ब्लाउज में बस खास वर्क किया गया है, बाकी इसे रफल स्टाइल में डिजाइन किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
रफल विथ बेल्ट साड़ी डिजाइन
रफल साड़ी की ये डिजाइन आज भी ट्रेंड में है और इस साड़ी को और ज्यादा क्लासी लुक देने के लिए इसमें बेल्ट दिया गया है, जिसमें कढ़ाई का काम हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
मां दुर्गा के प्रिंट के साथ ट्रांसपेरेंट है ये ब्लाउज पीस
साड़ी से ज्यादा तो श्रेया के ब्लाउज पर नजरें टीक रही है, बैक साइड में जहां मां दूर्गा की तस्वीर बनी है, वहीं इस ब्लाउज को ट्रांस्पेरेंट बनाया गया है, जो बेहद क्लासी लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी के साथ स्टाइल किया न्यूड मेकअप और लॉन्ग झुमका
टील ब्लू कलर के इस रफल साड़ी की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए श्रेया ने न्यूड मेकअप को चुना है, साथ ही ज्वेलरी भी काफी सिंपल है, जिसमें श्रेया ने गोल्डन कलर का लॉन्ग झुमका पहना है।