Hindi

पति दीवाना तो पड़ोसी होगा मस्ताना! जब पहनेंगी भाग्यश्री सी 10 साड़ियां

Hindi

रफल्ड डिटेलिंग साड़ी

रफल्ड डिजाइन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। इस तरह की साड़ी में आपको मोनोक्रॉम लुक चुनना चाहिए। ये आपको सिंगल कलर में ही मिलेगी। साथ में मेकअप के लिए ग्लॉसी लुक को ट्राई करें।

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

कांजीवरम आइवरी साड़ी

क्लासिक साड़ी चाहिए तो फिर कांजीवरम आजमाइए। इसमें ज्यादातर बॉर्डर और साड़ी के पल्लू में खूब सारा वर्क देखने को मिलेगा। सोबर लुक चाहती हैं तो इसमें आप पेस्टल कलर या आइवरी शेड ही लें।

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर बनारसी साड़ी

कलर कॉम्बिनेशन की साड़ियां ट्राई करना है तो आप हैवी बॉर्डर बनारसी साड़ी ले सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए पर्ल या हैवी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

स्टोन वर्क ट्रांसपैरेंट साड़ी

फैंसी डिजाइन में साड़ी ढूंढ रही हैं तो किसी भी प्लेन साड़ी में अपनी पसंद का वर्क या लेस लगवा सकती हैं। इसमें आप एक से ज्यादा डिजाइन की हैवी लेस भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

नियॉन लहंगा स्टाइल साड़ी

इस तरह की साड़ी के साथ में आप कानों में मस्टी कलर झुमकी को पहन सकती हैं। देखने में ऐसी नियॉन लहंगा स्टाइल साड़ी आपको लुक को काफी मिनिमल और फैंसी बनाने में मदद करेगी।

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

पल्लू वर्क सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ियों का तो कोई तोड़ ही नहीं होता है। आप आंख बंद करके ऐसी पल्लू वर्क सिल्क साड़ी पहन सकती है। इसमें आपको कई कलर कॉम्बिनेशन भी मिल जाएंगे।

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

बॉलीवुड स्टाइल प्लेन साड़ी नहीं चुनना है तो आप फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी ले सकती हैं। ऐसे में मल्टी-शेड के कलर कॉम्बिनेशन वाली साड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। 

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

कलरफुल स्ट्राइप्स प्लेन साड़ी

लाइट प्रिंट और प्लेन डिजाइन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। सोबर लुक चाहती हैं तो इसमें पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन की साड़ियां ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

सीक्विन वर्क साड़ी डिजाइन

इस तरह की सीक्विन वर्क साड़ी डिजाइन में आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। लुक में जान डालने के लिए न्यूड मेकअप और हैवी ईयरिंग्स ट्राई करें।

Image Credits: Bhagyashree/instagram