जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है उन्हें कभी भी एल्कोहल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना तुरंत स्किन लाल हो सकती है या उसमें चकत्ते पड़ सकते हैं।
संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को कभी भी अपना मेकअप प्रोडक्ट किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। कई बार इस कारण से इंफेक्शन और स्किन इरिटेशन होने लगता है।
त्वचा या आंखों में ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल आपको समस्या पहुंचा सकता है। हो सकता है कि आपको ज्यादा काजल लगाने से जलन महसूस हो। आप हल्का काजल व लाइनर लगाएं।
मेकअप फिक्सर में एल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है जो लंबे समय तक मेकअप को टिके रहने में मदद करता है। आपको सेंसिटिव स्किन में ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करने चाहिए।
त्वचा में ज्यादा पाउडर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में लाइंस दिख सकती है और पूरा मेकअप खराब हो सकता है। मेकअप के बाद हल्का पाउडर लगाएं।
हर तरह की स्किन के लिए गलत शेड का फाउंडेशन मेकअप को पूरी तरह से बिगाड़ देता है। आपको स्किन के शेड के अनुसार ही फाउंडेशन चुनना चाहिए और मटर के दाने जितना स्किन में लगाना चाहिए।
सेंसिटिव स्किन में मेकअप करते समय आपको सभी प्रोडक्ट्स के इंग्रीडिएंट्स के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। आप ब्लश लगाते समय ज्यादा नहीं बल्कि हल्का ब्लश लगाएं।