हसीन सूरत की बज जाएगी बैंड! सेंसिटिव स्किन में न करें 8 Makeup Mistake
Other Lifestyle Oct 12 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
एल्कोहल बेस्ड मेकअप रिमूवर
जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है उन्हें कभी भी एल्कोहल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना तुरंत स्किन लाल हो सकती है या उसमें चकत्ते पड़ सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मेकअप प्रोडक्ट्स बांटना
संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को कभी भी अपना मेकअप प्रोडक्ट किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। कई बार इस कारण से इंफेक्शन और स्किन इरिटेशन होने लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
आंखों में खूब काजल लगाना
त्वचा या आंखों में ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल आपको समस्या पहुंचा सकता है। हो सकता है कि आपको ज्यादा काजल लगाने से जलन महसूस हो। आप हल्का काजल व लाइनर लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
बचें मेकअप फिक्सर से
मेकअप फिक्सर में एल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है जो लंबे समय तक मेकअप को टिके रहने में मदद करता है। आपको सेंसिटिव स्किन में ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करने चाहिए।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ज्यादा न लगाएं पाउडर
त्वचा में ज्यादा पाउडर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में लाइंस दिख सकती है और पूरा मेकअप खराब हो सकता है। मेकअप के बाद हल्का पाउडर लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्किन टोन से अलग फाउंडेशन
हर तरह की स्किन के लिए गलत शेड का फाउंडेशन मेकअप को पूरी तरह से बिगाड़ देता है। आपको स्किन के शेड के अनुसार ही फाउंडेशन चुनना चाहिए और मटर के दाने जितना स्किन में लगाना चाहिए।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ब्लश न लगाना या ज्यादा लगाना
सेंसिटिव स्किन में मेकअप करते समय आपको सभी प्रोडक्ट्स के इंग्रीडिएंट्स के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। आप ब्लश लगाते समय ज्यादा नहीं बल्कि हल्का ब्लश लगाएं।