आजकल गोथ डिजाइन वाले कंगन भी खूब चलन में हैं। इसमें कंगन के सिरे आपस मिलते नहीं है। आपको इसमें फ्लोरल डिजाइन से लेकर स्ट्राइप्ड वर्क भी मिल जाएगा।
गोल्डन के कंगन या ब्रेसलेट हर खास मौके को और भी खास बना देते हैं। आप सोने के एंटीक कड़ा बैंगल डिजाइन करवा चौथ के लिए खास तौर पर चुन सकती हैं।
गोल्ड बैंगल मे आपको कटवर्क से लेकर ब्रेसलेट के लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे। आप हाथों में चार कड़ा पहन चमक जाएंगी। आप चाहे तो कांच की चूड़ियों के पहले और आखिर में गोल्ड कड़ा पहनें।
आप अनकट डायमंड गोल्ड कड़ा के साथ कुछ भी नहीं पहनेंगी तो भी आपके हाथ चमक उठेंगे। ऐसे बैंगल्स डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे।
पतली बैंगल की बजाय हाथों को सोने के चौड़े कड़े से सजाएं। इससे आपके हाथों को शाही लुक मिलेगा। आप चाहें तो कांच की बैंगल्स के बीच में भी ऐसे कड़े पहन सकती हैं।
आजकल मार्केट में आपको गोल्ड ब्रेसलेट के लेटेस्ट डिजाइन मिलेंगे जिनमें गोल्ड की दो शाइन दिखती हैं। साथ में हल्का वर्क भी होता है। सिंपल की बजाय डिजाइनर गोल्ड कड़े खरीदें।