Hindi

चेहरे से फिसल कर हाथों में अटकेगी नजर, चुनें 7 ट्रेंडी Gold के कंगन

Hindi

गोथ गोल्ड डिजाइन कंगन

आजकल गोथ डिजाइन वाले कंगन भी खूब चलन में हैं। इसमें कंगन के सिरे आपस मिलते नहीं है। आपको इसमें फ्लोरल डिजाइन से लेकर स्ट्राइप्ड वर्क भी मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंटीक कड़ा बैंगल डिजाइन

गोल्डन के कंगन या ब्रेसलेट हर खास मौके को और भी खास बना देते हैं। आप सोने के एंटीक कड़ा बैंगल डिजाइन करवा चौथ के लिए खास तौर पर चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड बैंगल फॉर वुमन

गोल्ड बैंगल मे आपको कटवर्क से लेकर ब्रेसलेट के लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे। आप हाथों में चार कड़ा पहन चमक जाएंगी। आप चाहे तो कांच की चूड़ियों के पहले और आखिर में गोल्ड कड़ा पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

अनकट डायमंड गोल्ड कड़ा

आप अनकट डायमंड गोल्ड कड़ा के साथ कुछ भी नहीं पहनेंगी तो भी आपके हाथ चमक उठेंगे। ऐसे बैंगल्स डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

सोने के चौड़े कड़े

पतली बैंगल की बजाय हाथों को सोने के चौड़े कड़े से सजाएं। इससे आपके हाथों को शाही लुक मिलेगा। आप चाहें तो कांच की बैंगल्स के बीच में भी ऐसे कड़े पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लेटेस्ट गोल्ड कड़ा डिजाइन

आजकल मार्केट में आपको गोल्ड ब्रेसलेट के लेटेस्ट डिजाइन मिलेंगे जिनमें गोल्ड की दो शाइन दिखती हैं। साथ में हल्का वर्क भी होता है। सिंपल की बजाय डिजाइनर गोल्ड कड़े खरीदें। 

Image credits: pinterest

Gold Rings की धड़ल्ले से बिक रहीं ये डिजाइंस, सस्ते में लगेंगी रईस

पति दीवाना तो पड़ोसी होगा मस्ताना! जब पहनेंगी भाग्यश्री सी 10 साड़ियां

हसीन सूरत की बज जाएगी बैंड! सेंसिटिव स्किन में न करें 8 Makeup Mistake

7 पेटीकोट टिप्स, साड़ी लुक को बनाएं Tip-Top