हैवी ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने के लिए ऐसा ब्रॉड नेक प्लंजिंग ब्लाउज पहनना बेस्ट साबित हो सकता है। यह लहंगा और साड़ी दोनों के साथ खूब जचेगा। साथ ही इसमें आप स्टनिंग लगेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
वीनेक गोटा पट्टी ब्लाउज
हर तरह के ब्रेस्ट साइज के लिए ऐसा वी डीप नेक ब्लाउज कैरी करना बेस्ट साबित हो सकता है। ऐसा वीनेक गोटा पट्टी ब्लाउज डिजाइन आप साड़ी या लहंगा दोनों के साथ टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: Shriya Saran/instagram
Hindi
ओवल राउंड फुल स्लीव ब्लाउज
अपनी सिंपल साड़ी के साथ आप ऐसा हैवी वर्क वाला ओवल राउंड फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन पेयर कर सकती हैं। यह आपको बहुत अट्रैक्टिव लुक देगा। साथ में टसल्स भी लगवाएं।
Image credits: Shriya Saran/instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेक क्रिस कॉस ब्लाउज
ब्लाउज का कोई स्टाइलिश डिजाइन देख रही हैं, तो ऐसा स्वीटहार्ट नेक क्रिस कॉस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यह आपको बहुत खूबसूरत और स्टनिंग लुक देगा।
Image credits: Instagram@shriya_saran1109
Hindi
स्लीवलेस शिमरी ब्लाउज
अपनी प्लेन साड़ी या लहंगे के साथ आप ऐसा स्लीवलेस शिमरी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ में लॉन्ग टेल स्लीव रखें। डीप नेक वाला यह ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram/shriya_saran1109
Hindi
हैवी एंब्रायडरी नेट ब्लाउज
कोई डिजाइनर ब्लाउज देख रही हैं, तो ऐसा हैवी एंब्रायडरी नेट ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। यह आपको बहुत स्टाइलिश लुक देगा। इसके साथ नेकलेस और चोकर उभरकर आएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इन्फिनिटी प्लेन ब्लाउज डिजाइन
अगर ब्लाउज का कोई सिंपल डिजाइन देख रही हैं, तो ऐसा जीरो नेक वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ऐसा प्लेन ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ परफेक्ट लगेगा।