अपने लुक को दें खास टच, यहां देखें Nose Pin की 7 लेटेस्ट डिजाइन
Other Lifestyle Oct 13 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
नोज पिन डिजाइन
चाहे जितना महंगा मेकअप क्यों न कर लें अगर चेहरे पर मेल खाली नोज पिन न हो तो लुक खिलकर नहीं आता है। ऐसे में आपको लेटेस्ट नोज पिन की डिजाइन बताएंगे जिसे आप चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
नोज रिंग डिजाइन
गोल चेहरे पर इस तरह की हैवी पत्तीदार नोज रिंग प्यारी लगेगी। आप इसे फेस्टिव सीजन से लेकर पार्टी में कैरी कर सकती हैं। गोल्ड-ड्यूप डिजाइन में आप इसे ऑप्शन बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल नोज पिन डिजाइन
वहीं, डेलीवियर नोज पिन की तलाश है तो सिंपल स्टार डिजाइन में ऐसी नोज पिन चुनें, जो मिनिमल लग रही है। आर्टिफिशियल डिजाइन में 200-300 रुपए में ये मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेटेस्ट नोज पिन डिजाइन
वहीं, राउंड शेप पर ऐसी नोज पिन क्लासी लुक देती है। अगर आप ज्यादातर साड़ी कैरी करती है तो वॉर्डरोब में इसे जरूर शामिल करें। आर्टिफिशियल भी इस डिजाइन में नोज रिंग मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर नोज पिन डिजाइन
एथनिक सिल्वर नोज पिन आजकल खूब ट्रेंड में हैं। अगर आप एथनिक लुक पंसद करती हैं तो इसे चुनें। आपको स्टोन और सिल्वर वर्क पर ऐसी नोज पिन मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड नोज पिन डिजाइन
मिनिमल डिजाइन में यू शेप नोज पिन डेलीवियर के लिए चुनी जा सकती है। अगर आप बिल्कुल सिंपल और एलीगेंट लुक पसंद करती हैं तो इससे बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
डायमंड नोज पिन डिजाइन
नथ पैर्टन पर ये डायमंड पर्ल नोजरिंग स्टाइलिश लग रही है। अगर आप साड़ी लुक को और खास बनाना चाहती हैं तो इसे चुनें। ये 5-7 हजार के अंदर मिल जाएगी।