Hindi

5 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन जो आपकी अजरक साड़ी को देंगे नया और क्लासी लुक

Hindi

देखें ब्लाउज के यूनिक डिजाइन

अजरक साड़ी के लिए स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन खोज रही हैं? की-होल हॉल्टर नेक से लेकर कॉलर नेक तक, ये पाँच डिजाइन आपकी साड़ी को देंगे एक क्लासी और एलिगेंट टच।

Image credits: Pinterest
Hindi

की-होल विथ हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज में इस तरह से की-होल के साथ हॉल्टर नेक वाली ब्लाउज पहन भरी महफिल की शान बन सकती हैं। हॉल्टर नेक के इस ब्लाउज में आप की-होल बना सकती हैं, जो ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर नेक विथ कट स्लीव ब्लाउज डिजाइन

स्क्वायर नेक की ये ब्लाउज बेहद क्लासी और एलिगेंट लगती है, इस तरह से आप सिंपल ब्लाउज में साड़ी पहन स्टाइलिश और क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन

अजर साड़ी यदि फॉर्मल इवेंट के लिए है, तो उसे कॉलर नेक के साथ सिलवाना ज्यादा बेहतर होगा। कॉलर नेक लंबी गर्दन वाली महिलाओं को खूब जचता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन विथ गोटा पट्टी

अजरक साड़ी के लिए आप ऐसे सिंपल और सोबर वी नेक में कट स्लीव या फिर हाफ स्लीव के साथ ब्लाउज को एक क्लासी टच दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैक नेक ब्लाउज विथ फ्रंट बटन एंड थ्री-फोर्थ स्लीव

अजरक प्रिंट की साड़ी के साथ आप ऐसे जीरो नेक के साथ फ्रंट बटन और थ्री फोर्थ या फिर इससे कम या ज्यादा लंबी ब्लाउज भी बना सकते हैं, ये बी आपके साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी।

Image credits: Pinterest

दीवाना बना देगा! Triptii Dimri का पिंक झीनी साड़ी में मिरर वर्क Blouse

अदिति राव के झुमकों की जादूगरी, त्यौहारों में पहन पिया को बनाएं दीवाना

फैल गया आई मेकअप? ये 5 जादुई हैक्स करें कमाल!

हर तरह के ब्रेस्ट साइज और साड़ी-लहंगे के लिए परफेक्ट ट्रेडिशनल ब्लाउज