आजकल चूड़ी-कंगन का चलन कम हो गया है, महिलाएं सिंपल लुक में स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ अलग पहनना चाहती हैं। ऐसे में हम आपके लिए गोल्ड ब्रेसलेट के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं।
क्यूबन चेन पर स्टोन के साथ तैयार ये ब्रेसलेट एस्थेटिक लुक दे रहा है। आप इसे एथनिक-वेस्टर्न दोनों आउटफिट संग कैरी कर सकती है। ड्यूप डिजाइन में ये 500 रुपए तक मिल जाएगा।
बैंगल डिजाइन पर आप इस तरह का कड़ा ब्रेसलेट चुन सकती हैं। ये हैवी के साथ मिनिमल लुक देते हैं और महफिल में दूर से दिखाई पड़ते हैं। आप साड़ी संग इसे वियर कर सकती हैं।
वॉच स्टाइल पर तैयार ये गोल्ड ब्रेसलेट उन महिलाओं पर खिलेगा जो वर्किंग वुमन है। आप इसे वेस्टर्न आउटफिट और डेलीवियर के तौर पर भी कैरी कर सकती हैं।
सिंपल ब्रेसलेट चाहिए तो इस तरह का रूबी चिकबोन गोल्ड ब्रेसलेट ऑप्शन लायें। बाजार में ऐसे ब्रेसलेट की कई डिजाइन मिल जाएंग हालांकि गोल्ड पर आपको ये महंगा पड़ सकता है।
फ्लोरल वर्क इन दिनों ज्यादातर महिलाओं का फेवरेट बना हुआ है। अगर आप भी महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती है तो इसे वॉर्डरोब मे जरूर शामिल करें।
गोल्ड प्लीट पर आप ऐसा डायमंड ब्रेसलेट खरीद सकती हैं। ये लग्जरी वाइब देने के लिए परफेक्ट है। वहीं, डायमंड तो ये थोड़ा महंगा पड़ेगा हालांकि नग डिजाइन में आप इसे खरीद सकती हैं।