Hindi

भूल जाएंगी चूड़ी-कंगन,जब पहनेंगी ऐसे 8 Gold Bracelet Design

Hindi

ब्रेसलेट डिजाइन

आजकल चूड़ी-कंगन का चलन कम हो गया है, महिलाएं सिंपल लुक में स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ अलग पहनना चाहती हैं। ऐसे में हम  आपके लिए गोल्ड ब्रेसलेट के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

क्यूबन चेन पर स्टोन के साथ तैयार ये ब्रेसलेट एस्थेटिक लुक दे रहा है। आप इसे एथनिक-वेस्टर्न दोनों आउटफिट संग कैरी कर सकती है। ड्यूप डिजाइन में ये 500 रुपए तक मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर गोल्ड ब्रेसलेट

बैंगल डिजाइन पर आप इस तरह का कड़ा ब्रेसलेट चुन सकती हैं। ये हैवी के साथ मिनिमल लुक देते हैं और महफिल में दूर से दिखाई पड़ते हैं। आप साड़ी संग इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

वॉच स्टाइल पर तैयार ये गोल्ड ब्रेसलेट उन महिलाओं पर खिलेगा जो वर्किंग वुमन है। आप इसे वेस्टर्न आउटफिट और डेलीवियर के तौर पर भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

सिंपल ब्रेसलेट चाहिए तो इस तरह का रूबी चिकबोन गोल्ड ब्रेसलेट ऑप्शन लायें। बाजार में ऐसे ब्रेसलेट की कई डिजाइन मिल जाएंग हालांकि गोल्ड पर आपको ये महंगा पड़ सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

फ्लोरल वर्क इन दिनों ज्यादातर महिलाओं का फेवरेट बना हुआ है। अगर आप भी महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती है तो इसे वॉर्डरोब मे जरूर शामिल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड ब्रेसलेट डिजाइन

गोल्ड प्लीट पर आप ऐसा डायमंड ब्रेसलेट खरीद सकती हैं। ये लग्जरी वाइब देने के लिए परफेक्ट है। वहीं, डायमंड तो ये थोड़ा महंगा पड़ेगा हालांकि नग डिजाइन में आप इसे खरीद सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest