कानों में पहनें सुहाग की निशानी ! देखें कश्मीरी Gold Mangalsutra
Other Lifestyle Feb 16 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
कश्मीरी डेजहूर मंगलसूत्र
अक्सर महिलाएं सुहाग की निशानी यानी मंगलसूत्र गले में पहनती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कश्मीर में सुहागन महिलाएं मंगलसूत्र कानों में पहनती हैं जिसे डेजहूर कहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कश्मीरी डेजहूर इयररिंग्स
आप भी ट्रेडिशनल और पारंपरिक ज्वेलरी पहनना पसंद करती है तो कानों में कश्मीरी डेजहूर मंगलसूत्र जरूर ट्राई करें। इसे पहन आप फैशन और सुहाग एक साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड मंगलसूत्र
गोल्ड चेन पर बना ये कश्मीरी मंगलसूत्र बहुत खूबसूरत लग रहा है। यहां डोल स्टाइल पैडेंट एड किया गया है। ये क्लासी लुक देने के साथ सदियों तक मजबूती भी कमाल की देती हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड इयररिंग्स कश्मीरी मंगलसूत्र
महीन गोल्ड चेन पर तैयार ये कश्मीरी मंगलसूत्र पहन आप हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। ये एक तरह से लॉन्ग सुईधागा की तरह होता है। अगर सोने का बजट नहीं है तो आप इसे धागे पर खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कानों में पहनें कश्मीरी मंगलसूत्र
बजट की टेंशन नहीं है तो एक क्यूबिक पर हैवी पैडेंट के साथ कश्मीरी मंगलसूत्र पहनें। ये बहुत रॉयल लुक देते हैं। इसे स्टाइल करने के बाद किसी भी तरह की ज्वेलरी नहीं पहननी पड़ेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
धागे वाला कश्मीरी इयररिंग्स
जो महिलाएं हैवी ज्वेलरी पसंद नहीं करती हैं वह भी इसे विकल्प बना सकती हैं। साड़ी-लहंगा के अलावा आप इसे डेली वियर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग चेन कश्मीरी इयररिंग्स
लॉन्ग चेन कश्मीरी इयररिंग्स आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। ये अन्य के मुकाबले थोड़ी महंगा हो सकती है। आप लॉन्ग नहीं पहनना पसंद करती हैं तो इसे शॉर्ट में चुनें।