Other Lifestyle

कियारा आडवाणी के Street Couture फैशन को करें ट्राय,हटेंगी नहीं निगाहें

Image credits: #KiaraAdvani instagram

कियारा आडवाणी ने किया रैंप वॉक

Lakm Fashion Week के चौथे दिन कियारा आडवाणी ने ब्लैक और गोल्डन बॉडीकॉन गाउन में एंट्री की थी ।

Image credits: #KiaraAdvani instagram

फाल्गुनी शेन की शो स्टॉपर बनीं कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी लक्मे फैशन वीक में फाल्गुनी शेन पीकॉक ( Falguni Shane Peacock) की शोस्टॉपर बनी थी ।

Image credits: #KiaraAdvani instagram

कियारा आडवाणी ने गोल्डन- ब्लैक गाउन में लूटी महफिल

कियारा ने गोल्डन कारीगरी वाले विथ ज्वेलरी वाला ट्रांसपेरंट ब्लैकगाउन पहना था। फिगर-हगिंग फ्लोर-लेंथ ड्रेस में कोर्सेट जैसी स्ट्रक्चर के साथ एक ऐज नेकलाइन थी।

Image credits: #KiaraAdvani instagram

कियारा आडवाणी के लुक ने किया इम्प्रेस

ग्लो मेकअप, बोल्ड आइस और ब्रोंज्ड लिप्स और ब्लैक मैनीक्योर कियारा के बोल्ड स्ट्रीट-लक्स लुक को कंपलीट कर रहे थे।

Image credits: #KiaraAdvani instagram

कियारा का ओवर ऑल लुक

कियारा ने अपने बालों को साइड-स्वेप्ट फ्लिक्स के साथ एक स्लीक लो पोनीटेल में टैग किया था। उन्होंने चंकी ब्लैक हील्स का ऑप्शन अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: #KiaraAdvani instagram

कियारा आडवाणी के लुक करें कॉपी

डिज़ाइनरों के मुताबिक, कियारा आडवाणी का यह लुक street-couture से इंस्पायर है।

Image credits: #KiaraAdvani instagram

फाल्गुनी शेन पीकॉक की फैसन रेंज को किया प्रमोट

लैक्मे फैशन वीक में शोस्टॉपर के रूप में कियारा आडवाणी बोल्ड और अट्रेक्टिव लग रही हैं ।

Image credits: #KiaraAdvani instagram