Hindi

कियारा आडवाणी के Street Couture फैशन को करें ट्राय,हटेंगी नहीं निगाहें

Hindi

कियारा आडवाणी ने किया रैंप वॉक

Lakm Fashion Week के चौथे दिन कियारा आडवाणी ने ब्लैक और गोल्डन बॉडीकॉन गाउन में एंट्री की थी ।

Image credits: #KiaraAdvani instagram
Hindi

फाल्गुनी शेन की शो स्टॉपर बनीं कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी लक्मे फैशन वीक में फाल्गुनी शेन पीकॉक ( Falguni Shane Peacock) की शोस्टॉपर बनी थी ।

Image credits: #KiaraAdvani instagram
Hindi

कियारा आडवाणी ने गोल्डन- ब्लैक गाउन में लूटी महफिल

कियारा ने गोल्डन कारीगरी वाले विथ ज्वेलरी वाला ट्रांसपेरंट ब्लैकगाउन पहना था। फिगर-हगिंग फ्लोर-लेंथ ड्रेस में कोर्सेट जैसी स्ट्रक्चर के साथ एक ऐज नेकलाइन थी।

Image credits: #KiaraAdvani instagram
Hindi

कियारा आडवाणी के लुक ने किया इम्प्रेस

ग्लो मेकअप, बोल्ड आइस और ब्रोंज्ड लिप्स और ब्लैक मैनीक्योर कियारा के बोल्ड स्ट्रीट-लक्स लुक को कंपलीट कर रहे थे।

Image credits: #KiaraAdvani instagram
Hindi

कियारा का ओवर ऑल लुक

कियारा ने अपने बालों को साइड-स्वेप्ट फ्लिक्स के साथ एक स्लीक लो पोनीटेल में टैग किया था। उन्होंने चंकी ब्लैक हील्स का ऑप्शन अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: #KiaraAdvani instagram
Hindi

कियारा आडवाणी के लुक करें कॉपी

डिज़ाइनरों के मुताबिक, कियारा आडवाणी का यह लुक street-couture से इंस्पायर है।

Image credits: #KiaraAdvani instagram
Hindi

फाल्गुनी शेन पीकॉक की फैसन रेंज को किया प्रमोट

लैक्मे फैशन वीक में शोस्टॉपर के रूप में कियारा आडवाणी बोल्ड और अट्रेक्टिव लग रही हैं ।

Image credits: #KiaraAdvani instagram

गुलाबी में गुलाबो! 8 पैटर्न में सिलवाएं Hina Khan जैसे Pink Suit

Navratri 2023:पंडाल घूमने के लिए पहनें, मौनी रॉय की तरह 10 साड़ी

Navratri 2023: 7 तरह से मां अंबे के दरबार की करें सजावट,बरसेगा सौभाग्य

दुनिया का सबसे महंगा होटल, BMW से भी ज्यादा है यहां एक रात की कीमत