Hindi

दुनिया का सबसे महंगा होटल, BMW से भी ज्यादा है यहां एक रात की कीमत

Hindi

दुनिया का सबसे महंगा होटल

दुनिया का सबसे महंगा होटल जमीन पर नहीं बल्कि अटलांटिक महासागर में पूर्वी कैरेबियन सागर में वेस्ट इंडीज के एक द्वीप राष्ट्र सेंट लूसिया में लवर्स डीप नामक एक पनडुब्बी में है।

Image credits: social media
Hindi

अंडरवाटर होटल

द लवर्स डीप सेंट लूसिया सबमरीन - द अंडरवाटर होटल दुनिया का सबसे महंगा होटल है। एक रात का कितना खर्च होता है यह जानकर आप चौंक जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

एक रात की कीमत

होटल को सेंट लूसिया के तट पर लाल सागर में डूबे हुए युद्धपोत के पास बांधा जा सकता है। द गार्जियन लाइफ के अनुसार, लवर्स में प्रति रात बिताने की कीमत 292,000 डॉलर (2,43,06,518 रु) है।

Image credits: social media
Hindi

BMW के बराबर कीमत

देखा जाए तो प्रति रात कमरे की कीमत सबसे शक्तिशाली और महंगी एसयूवी, नई बीएमडब्ल्यू एक्सएम जितनी है, जिसकी शुरुआती कीमत 159,995 डॉलर है।

Image credits: social media
Hindi

क्या है इस होटल रूम में?

जहाज में रूम में मिनी बार, दो टॉयलेट और आरामदायक डबल बेड सहित समुद्र के शानदार सीन हैं। यहां तकनीकी रूप से बहुत कुछ है, यहां का एक्सपीरियंस लेना हर किसी का सपना हो सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

जहाज पर होती है टीम

शिप पर कप्तान, शेफ और निजी बटलर लवर्स डीप पर चालक दल के तीन सदस्य हैं। वे सभी गेस्ट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए जहाज के विपरीत छोर पर अलग-अलग क्वार्टर में रहते हैं।

Image Credits: social media