100 से 500 रुपए के घर लाएं ये 6 पौधे, आ जाएगी बहार
Other Lifestyle Oct 14 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
पीस लिली
लिली का पौधा हानिकारक रोगाणुओं को दूर करके हवा शुद्ध करता है। ये पौधा आपको घर के आसपास आसानी से कम कीमत में 500 रुपए के अंडर में सफेद या लाल रंग के फूलों में मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
बैंबू
बैंबू के पौधे को पर्याप्त सूरज की रोशनी की भी जरूरत नहीं होती और यह घर के अंदर रखे जाने पर भी आसानी से विकसित होता है। यह पौधा नजदीकी दुकानों में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
स्पाइडर पौधा
स्पाइडर पौधा, कार्बन मोनोऑक्साइड, स्टेरीन और गैसोलीन को हटाकर हवा को शुद्ध करता है।जिससे बच्चे और वयस्क आराम से सांस ले सकते हैं। इसे आप घर में लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्नेक पौधा
स्नेक पौधा भी सूरज की कम रोशनी में अच्छी तरह से प्रकाश संश्लेषण कर सकता है। ये आपको मात्र 100 रुपए में ही आसानी ने मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
एलोवेरा
एलोवेरा, घर में लगाए जाने वाले लाभकारी पौधों में से यह एक है। यह ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाता है। यह हर मौसम और मिट्टी में आसानी से लग जाता है।
Image credits: social media
Hindi
आइवी पौधा
आइवी पौधा, रोपण के छह घंटे के भीतर ही हवा को शुद्ध करना शुरू कर देता है। यह हानिकारक विषाक्त कणों को 60 प्रतिशत तक दूर कर देता है। यानि कम कीमत में आप एक अच्छा प्लांट पा सकते हैं।