Other Lifestyle

36-24-36 दिखेगा फिगर जब पहन लेंगी शिल्पा जैसी लो वेस्ट साड़ी

Image credits: Instagram

लो वेस्ट साड़ी में फिगर को करें फ्लॉन्ट

अगर आप फेस्टिव सीजन में सेक्सी और खूबसूरत साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की लो वेस्ट साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

व्हाइट लो वेस्ट साड़ी पर पहने कंट्रास्ट ब्लाउज

अगर आपके पास कोई व्हाइट प्लेन साड़ी है जिसे आप लो वेस्ट कैरी कर रही है तो उसके साथ कंट्रास्ट में ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

रेड साड़ी में लगेंगी एकदम बवाल

शिल्पा शेट्टी के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह रेड कलर की ट्रांसपेरेंट लोएस्ट साड़ी पहने है और उसके साथ फुल स्लीव्स ट्रांसपेरेंट ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Instagram

शिमरी लो वेस्ट साड़ी करें ट्राई

इस तरह की वाइन कलर की सीक्वेंस वाली लो वेस्ट साड़ी भी आप करवा चौथ, नवरात्रि या अन्य फेस्टिवल पर ट्राई कर सकती हैं। ये आपको एकदम सेलिब्रिटी लुक देगी।

Image credits: Instagram

प्लेन पिंक साड़ी को करें लो वेस्ट ड्रेप

अगर आपके पास कोई प्लेन साड़ी है, तो उसे आप ब्रालेट ब्लाउज के साथ लो वेस्ट स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। यकीन मानिए ये आपको बहुत ही स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: Instagram

ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहने इटालियन सिल्क साड़ी

इस तरह की ग्रीन इटालियन सिल्क साड़ी आप किसी ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इसको लो वेस्ट ड्रेप करें और उसके साथ मैचिंग ज्वेलरी कैरी करें।

Image credits: Instagram

गुजराती प्रिंट ब्लाउज के साथ पहने सिंपल लो वेस्ट साड़ी

नवरात्रि के मौके पर आप इस तरीके का कच्छ या गुजराती वर्क किया हुआ डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं और उसके साथ सिंपल सी बॉर्डर वाली लो वेस्ट साड़ी कैरी करें।

Image credits: Instagram

प्री करवा चौथ पर पहने ऐसी साड़ी

अगर आप करवा चौथ से पहले प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में जा रही है, तो इस तरह की सीक्वेंस साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ रूबी और डायमंड का नेकलेस बहुत गजब लगेगा।

Credits: Instagram

शिल्पा की तरह पहने रेड फ्रिल साड़ी

शिल्पा शेट्टी के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकते हैं, जिसमें वह स्लीवलेस ब्लाउज और फ्रिल वाली साड़ी पहनी हुई नजर आ रही है।

Credits: Instagram