Hindi

Pooja Hegde के 10 साड़ी डिजाइन्स करवा चौथ के लिए हैं बेस्ट

Hindi

रेड बॉटम रफल साड़ी

पूजा हेगड़े रेड साड़ी में कयामत ढाह रही है। साड़ी का बॉडम रफल स्टाइल में बनाया गया है जो इसे बेहतरीन लुक दे रहा है। आप भी इस करवा चौथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

करवा चौथ पर ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो कांजीवरम साड़ी से खुद को स्टाइल कर सकती हैं। ऑरेंज गोल्डन शेड्स कांजीवरम आप पर काफी फबेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रश्ड गोल्डन साड़ी

क्रश्ड गोल्डन साड़ी के साथ पूजा हेगड़े ने राउंड नेक ब्लाउज को पेयर किया है। गोल्ड नेकलेस और न्यूडमेकम में वो कमाल की खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

पूजा हेगड़े ने येलो कलर की शिफॉन साड़ी पहन रखी है। जिस पर वर्क किया गया है। करवा चौथ में इस तरह की साड़ी भी सही लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

मल्टीकलर की सिल्क साड़ी भी करवा चौथ पर अच्छा ऑप्शन हो सकता है। पूजा हेगड़े की तरह साड़ी को अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

पूजा हेगड़े ने प्लेन पिंक साड़ी के साथ सिल्वर सीक्वेंस ब्लाउज को पेयर किया है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। करवा चौथ पर आप इस तरह के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी थ्रेड वर्क साड़ी

पूजा हेगड़े की शिफॉन साड़ी पर व्हाइट और येलो थ्रेड वर्क किया गया है जो इसे खूबसूरत बना रहा है। अदाकारा ने इसके साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज को पेयर करे बोल्ड लुक दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन साड़ी

पूजा हेगड़े का यह साड़ी काफी हल्की और खूबसूरत है। अगर आप खुद को स्टाइलिश पूजा के दौरान रखना चाहती हैं तो इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स साड़ी

पूजा हेगड़े का यह लुक है ना प्यारा। सिल्वर और मेहंदी कलर का खूबसूरत कंबिनेशन इसमें दिख रहा है। इसके साथ स्ट्रिप ब्लाउज बहुत ही सही लग रहा है।

Image credits: Instagram

गरबा नाइट में खूब जचेंगे Tejasswi Prakash के 10 लहंगा लुक्स

Navratri 2023: 9 दिन 9 रंग की साड़ी पहनकर मां दुर्गा की करें आराधना

कंफर्ट के साथ मॉडर्न टच, चुनें Rashmika Mandanna जैसे 10 ढीले-ढाले सूट

काम में लगेगा दोगुना मन, जब ऑफिस के डेस्क पर लगाएंगे ये 8 Plants