कंफर्ट के साथ मॉडर्न टच, चुनें Rashmika Mandanna जैसे 10 ढीले-ढाले सूट
Other Lifestyle Oct 11 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
शरारा स्टाइल
रश्मिका मंदाना की तरह आप ऐसा स्टाइलिश शरारा सिलवा सकती हैं। सिल्क फैब्रिक में बना ये शरारा ना सिर्फ स्टाइलिश लगेगा बल्कि आपको कंफर्ट लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली स्टाइल
एनिमल की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की तरह आप भी ऐसे लाइट शेड में अनारकली स्टाइल सूट चुन सकती हैं। ये देखने में सादगी भरे लगते हैं और स्टनिंग लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अंब्रेला स्टाइल
अगर आप अनारकली पहनकर बोर हो चुकी हैं तो नया स्टाइल ट्राई करने के लिए अंब्रेला सूट बनवा सकती हैं। इसमें रश्मिका की तरह ही आप लाइट एम्ब्रायडरी चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
जैकेट स्टाइल सूट
अगर आप कॉटन लवर हैं तो रश्मिका मंदाना का ये लुक आपको खूब पसंद आएगा। ऐसा लूज फिट सलवार सूट आप जैकेट के साथ मार्केट से खरीद कर नया स्टाइल फ्लांट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लाजो स्टाइल
रश्मिका मंदाना का ये प्लाजो स्टाइल बहुत ही क्लासी है। प्रिंटेड पैटर्न के साथ इसपर लाइट गोल्डन एंब्रायडरी की गई है। आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड स्टाइल
अगर आपको प्रिंटेड स्टाइल पसंद हैं तो रश्मिका मंदाना की तरह ऐसा सलवार सूट चुनें। ये शादी-पार्टी से लेकर फेस्टिवल में खूब जमते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी फ्रॉक स्टाइल
अगर आप किसी शादी में जानें का या किसी फंक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं तो रश्मिका का ये लुक चुन सकती हैं। इस तरह का हैवी फ्रॉक स्टाइल आपको हीरोइन की तरह लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
गरारा स्टाइल
लाल रंग हमेशा लाइमलाइट चुराने में कामयाब रहते हैं। अब रश्मिका का ये लुक ही देख लीजिए। हैवी गरारा स्टाइल बहुत ही सुंदर लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ता प्लाजो
पार्टी के लिए रश्मिका मंदाना का ये लुक कमाल का है। लेमन शेड में एक्ट्रेस का ये शॉर्ट कुर्ता प्लाजो सेट बहुत की खूबसूरत लग रहा है। इस लुक को भी आप आंख बंद करके चुन सकती हैं।