Hindi

फॉरेन ट्रिप पर पहनें Madhura Naik की तरह 10 आउटफिट, विदेशी भरेंगे आहें

Hindi

ब्लैक टॉप विथ स्कर्ट

'नागिन' फेम एक्ट्रेस मधुरा नाइक ब्लैक डीप नेक टॉप के साथ प्लेटेड स्कर्ट को पेयर किया है। जिसमें वो ऑसम लग रही हैं। ट्रिप के लिए उनका ये आउटफिट परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैचिंग पैंट विथ क्रॉप टॉप

मैचिंग पैंट के साथ आप क्रॉप टॉप को पेयर करके एक खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इसके साथ आप गले में पतली चेन पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट ड्रेस

पिंक कलर के शॉर्ट ड्रेस में मधुरा नाइक काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इस तरह का आउटफिट आप तभी कैरी कीजिए जब आपकी टमी फ्लैट हो।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक जंपसूट

मधुरा नाइक ने ब्लैक जंपसूट के साथ ब्लैक चश्मा पहना है। वो इस लुक में काफी स्टाइलिश लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन ड्रेस

मैरुन प्लेन ड्रेस में टीवी की नागिन कयामत की खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह का आउटफिट घूमने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लिट शॉर्ट ड्रेस

स्लिट शॉर्ट ड्रेस में मधुरा नाइक सेक्सी लुक दे रही हैं। ड्रेस के फ्रंट को डोरी से डिजाइन किया गया है। इस तरह की आउटफिट आपको ऑनलाइन 2000-5000 रुपए के बीच में आ जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन फ्यूजन ड्रेस

‘कहानी घर-घर की’ में काम कर चुकी मधुरा ग्रीन आउटफिट में फ्यूजन लुक क्रिएट कर रही हैं। अगर आप भी यूनिक लुक घूमने के दौरान रखना चाहती हैं तो इससे आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी गाउन

शिमरी गाउन में मधुरा काफी स्टाइलिश लग रही हैं। ट्रिप के दौरान नाइट डिनर करना हो तो फिर इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर ड्रेस

सिल्वर साटन ड्रेस में मधुरा सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। आप भी साटन के कपड़े का ड्रेस कस्टमाइज करा सकती हैं। 

Image credits: instagram

बेडरूम में लगाएं ये 7 प्लांट, जो रातभर देंगे आपको भरपूर ऑक्सीजन

बीच वेकेशन के लिए परफेक्ट है हार्दिक पांड्या की वाइफ के 10 लुक्स

TV की संस्कारी बहुओं के 8 ट्रेडिशनल लुक, दुर्गा पूजा में करें Copy!

पड़ोस की आंटी उतारेंगी नजर, जब पहनेंगी रकुल प्रीत सिंह की तरह 10 साड़ी