पड़ोस की आंटी उतारेंगी नजर, जब पहनेंगी रकुल प्रीत सिंह की तरह 10 साड़ी
Other Lifestyle Oct 10 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
सिल्वर सीक्वेंस साड़ी
रकुल प्रीत सिंह सिल्वर सीक्वेंस साड़ी में बोल्ड लुक दे रही हैं। प्लेन साटन ब्लाउज के साथ उन्होंने एक खूबसूरत सी ईयरिंग्स पहन रखी हैं। साड़ी के साथ ग्लोइंग मेकअप अदाकारा ने की है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन पिंक साड़ी विथ हार्ट शेप ब्लाउज
रकुल प्रीत सिंह ने पिंक प्लेन साड़ी के साथ हार्ट शेप ब्लाउज को पेयर करके ग्लैमरस लुक दी हैं। गले में चोकर और लाइट मेकअप में वो फेस्टिव लुक में नजर आ रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट मिरर वर्क साड़ी
व्हाइट मिरर वर्क साड़ी फेस्टिवल सीजन के लिए काफी परफेक्ट है। यह लाइट होता है और इसे कैरी करना आसान है।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो सीक्वेंस वर्क साड़ी
येलो शिफॉन की साड़ी पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी फेस्टिवल के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरेंज डॉट साड़ी
रकुल प्रीत सिंह की ये साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। डीप वी नेक ब्लाउज के साथ अदाकारा ने इसे कैरी करके मदहोश करने वाला लुक दिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो साड़ी विथ सीक्वेंस ब्लाउज
सिंपल साड़ी को किस तरह स्टाइलिश बनाया जा सकता है ये कोई रकुल प्रीत सिंह को देखकर सीखें। येलो शिफॉन की साड़ी के साथ अदाकारा ने सीक्वेंस ब्लाउज को पेयर करके ग्लैमरस लुक दिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी विथ फुल स्लीव्स ब्लाउज
व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ अदाकारा ने थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज पेयर किया है। खुले बालों में वो स्टनिंग लुक दे रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टीकलर सीक्वेंस साड़ी
रकुल की ये साड़ी फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। इन दिनों इस तरह की साड़ी ट्रेंड में भी है।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉटन साड़ी
प्रिटेंड कॉटन साड़ी में रकुल काफी सुंदर दिख रही हैं। सिल्वर ईयरिंग्स और बालों को बांधकर वो खुद को सजाई हुई हैं। माथे पर छोटी सी बिंदी उनके लुक में चार-चांद लगा रही है।