Hindi

साड़ी में दीदी काजोल को टक्कर, तनीषा मुखर्जी 10 स्टाइलिश Saree लुक्स

Hindi

तनीषा और काजोल का प्रेम

तनीषा मुखर्जी फिल्मों में वो मुकाम नहीं हासिल कर पाई जो काजोल को मिला। लेकिन दोनों बहनों के प्यार में कोई अंतर नहीं है। लेकिन स्टाइल के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट रफल साड़ी

तनीषा मुखर्जी के पास भी रफल साड़ियों का अच्छा कलेक्शन हैं। व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी में वो काफी प्यारी दिख रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

तनीषा के इस स्टाइल के क्या कहने

रेड कलर के कॉटन साड़ी के साथ तनीषा ने फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर किया है। गले में चोकर और चश्मा से उन्होंने साड़ी लुक को काफी स्टाइलिश बना दिया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी में खूबसूरती

कांजीवरम साड़ी में तनीषा की खूबसूरती उभरकर सामने आ रही है। गले में चोकर और सिंपल मेकअप में वो क्लासिक लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डिफरेंट स्टाइल में साड़ी की ड्रेपिंग

तनीषा मुखर्जी का यह लुक है ना कमाल का। उन्होंने टू शेड्स साड़ी की ड्रेपिंग धोती स्टाइल में करके एक अलग ही लुक को क्रिएट किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

जरी सिल्क येलो साड़ी

तनीषा की जरी येलो सिल्क साड़ी किसी भी पर्व त्योहार के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। करवा चौथ और नवरात्रि में आप इस तरह की साड़ी से खुद को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

तनीषा के पास व्हाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी का भी अच्छा खासा कलेक्शन है। इसे ना सिर्फ कैरी करना आसान है बल्कि एक खूबसूरत लुक भी यह प्रोवाइड कराता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन साड़ी

तनीषा ने प्लेन साड़ी के साथ थ्रेड वर्क वाला ब्लाउज पेयर किया है। पल्लू को एक अलग स्टाइल में ड्रैप करके बांध रखा है। फ्यूजन लुक के लिए आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी

शिफॉन की फ्लोरल प्रिटेड साड़ी को आप ना सिर्फ घर के अंदर आसानी से कैरी कर सकती हैं। बल्कि किसी छोटी-मोटी पार्टी में भी कैरी कर सकती  हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी भी हर महिला के वार्डरोब में रहना चाहिए। यह हर इवेंट में आपको ग्लैमरस किरदार में ढाल सकता है।

Image credits: INSTAGRAM

लड़के भी पूछेंगे 'केम छो', जब पहन लेंगी नव्या नवेली जैसी 8 ड्रेस

40s में Shrima Rai की तरह चुनें सलवार सूट, लगेंगी 18 की कमसिन कली

अंगना में सजना के लिए लगाएं लाल रंग के ये 8 फूल, खिल उठेगा प्यार!

XL साइज में पहनें 8 ब्लाउज डिजाइन, नहीं लगेंगी मोटी