अंगना में सजना के लिए लगाएं लाल रंग के ये 8 फूल, खिल उठेगा प्यार!
Other Lifestyle Oct 09 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
चीनी गुड़िया (Chinese Rose)
चीनी गुड़िया, जिसे रोजा बड़े करेंसा भी कहा जाता है, एक अद्वितीय फूल है जिसका रंग लाल व गुलाबी होता है। इसका फूल बड़ा व कीमती होता है। इसे भी आप गार्डन में लगा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लाल ट्यूलिप (Red Tulip)
ट्यूलिप्स के फूल बड़े होते हैं और उनका रंग भी कई प्रकार का होता है। हालांकि रेड ट्यूलिप्स, हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र बनते हैं।
Image credits: social media
Hindi
लाल सूजरमुखी (Red Sunflower)
सदी के फूल के रूप में माना जाने वाला सूजरमुखी लाल रंग में बहुत ही आकर्षक लगता है। ये आपके बगीचे को पूरी तरह से रोशन कर देगा।
Image credits: social media
Hindi
गुड़हल (Hibiscus)
गुड़हल का फूल बड़ा होता है और इसका रंग अक्सर लाल होता है, लेकिन यह पिंक और वाइट भी हो सकता है। इसकी पत्तियां और फूल दोनों आपके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कैनेशन (Carnation)
कैनेशन फूल का आकार छोटा होता है और इसके कई रंग होते हैं, लेकिन लाल कैनेशन एक प्रिय चयन होता है।
Image credits: social media
Hindi
गुलाब (Rose)
गुलाब दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फूलों में से एक है और उसका रंग लाल होता है। गुलाब की खुशबू और सुंदरता वाकई आपके पूरे घर को महका सहती है।
Image credits: social media
Hindi
लाल लिली (Red Lily)
लाल लिली का रंग गहरा लाल होता है और यह एक अद्वितीय फूल होता है। यह बहुत की सुंदर लगत है साथ ही इसका लाल रंग प्यार का प्रतीक होता है।
Image credits: social media
Hindi
दहलिया (Dahlia)
दहलिया एक बड़ा और आकर्षक फूल होता है, जिसका रंग लाल हो सकता है। इसका फूल कई आकारों में आता है।