Hindi

इजरायल की ये हैं 'वंडरवूमन', आलिया भट्ट के साथ कर चुकी हैं काम

Hindi

इजरायल की हैं गैल गेडट

हम सबकी चहेती 'वंडर वूमन' गैल गेडट का जन्म 30 अप्रैल, 1985 को इजरायल के पेटा टिकवा में हुआ। वो वहीं पर बढ़ी हुईं।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडलिंग फिर एक्टिंग

इजरायल में ही गैल गेडट मॉडलिंग शुरू की। इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। 2000 और 2010 के दशक में कई टेलीविजन शो और फिल्मों में काम किया।

Image credits: Instagram
Hindi

वंडरवूमन से हुई फेमस

गैल गेडट पूरी दुनिया में डीसी यूनिवर्स सुपरहीरो 'वंडर वुमन' के किरदार से फेमस हुईं। एक महिला जिसके पास असीम पावर है और वो कुछ भी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गैल गेडट के साथ आलिया कर चुकी हैं काम

इजरायल की इस हीरोइन के साथ आलिया भट्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन'में काम कर चुकी हैं। दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखकर उनके चाहने वाले खासे खुश थें।

Image credits: Instagram
Hindi

तीन बेटियों की मां हैं गैल गेडट

38 साल की गैल गेडट तीन बेटियों की मां हैं। उनके पति का नाम यरोन वर्सानो है जो इज़राइली रियल एस्टेट डेवलपर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फिटनेस फ्रीक हैं गैल

गैल फिटनेस फ्रीक हैं। तीन बच्चे होने के बाद भी उनका फिगर काफी मस्त है। वो जिम में हर रोज पसीना बहाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वंडर वुमन 3 में आएंगी नजर

गैल 'वंडर वुमन 3' में नजर आने के लिए तैयार हैं। बता दें कि वंडर वूमन का फर्स्ट और सेकंड पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टाइल में देती है कई हीरोइनों को मात

गैल काफी स्टाइलिश हैं। हर आउटफिट में वो काफी ग्लैमरस लगती हैं। वो अपने यूनिक लुक के लिए भी जानी जाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वंडरवूमन का सेक्सी लुक

‘वंडरू वूमन’ बॉडीकॉन गाउन में स्टनिंग ब्यूटी लग रही हैं। कॉकेटल पार्टी या फिर किसी इवेंट के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram

अंगूठा चूसने से बच्चे के दांतों पर पड़ेगा असर, 6 बड़े Side Effects

TV की 'नागिन' की तरह पहनें 10 साड़ी, हुस्न देख BF की निकलेगी जान

KL Rahul की वाइफ अथिया जैसी लगेंगी बवाल, जब पहन लेंगी ये 10 ड्रेस

World Cup: डेविड वार्नर की बीवी कैंडिस की 10 Iconic लुक करें रिक्रिएट