World Cup: डेविड वार्नर की बीवी कैंडिस की 10 Iconic लुक करें रिक्रिएट
Other Lifestyle Oct 09 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
3 बच्चों की मां हैं कैंडिस वार्नर
3 बच्चों की मां होकर भी कैंडिस वार्नर बेहद फिट हैं। उनके फिगर को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वो 38 साल की हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
आयरनवुमन रह चुकी हैं कैंडिस वार्नर
16 साल की उम्र में कैंडिस ने आयरनवुमन का खिताब जीता था। साल 2008 में न्यूट्रीगेन आयरनमैंन एंड आयरनवुमन सीरीज में भी जगह बनाई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
साल 2015 में हुई शादी
डेविड और कैंडिस की शादी वैसे तो साल 2015 में हुई थी। लेकिन वो काफी वक्त से डेट कर रहे थे और पैरेंट्स भी बन गए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं कैंडिस
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं कैंडिस वार्नर। आए दिन वो अपनी और अपने फैमिली की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं। यहां तक की उन्हें रिल बनाना भी काफी पसंद है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस
कैंडिस वार्नर ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में काफी स्टनिंग लुक दे रही हैं। ऑफिशियल इवेंट के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है। छरहरी फिगर की लड़कियां इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीट ड्रेस
टोंड फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए साइड कट स्लीट ड्रेस परफेक्ट होता है। ऑरेंज कलर के ड्रेस में कैंडिस कयामत लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नी-लेथ बॉडीकॉन ड्रेस
व्हाइट नी-लेथ बॉडीकॉन ड्रेस पर गोल्डन वर्क उसे और भी खूबसूरत बना रही है। किसी भी इवेंट के लिए उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट ग्रीन ड्रेस
कैंडिस ग्रीन ड्रेस में सेक्सी लुक दे रही हैं। कॉकेटल पार्टी के लिए उनके लुक से आइडिया यंग गर्ल ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग पफ स्लीव्स शॉर्ट ड्रेस
कैंडिस के इस आउटफिट और उनके लुक के बारे में क्या कहना है। अगर दोस्तों की पार्टी में यूनिक लगना है तो फिर इसे कॉपी कर सकती हैं।