Hindi

कौन थी 30 साल की लड़की, जिसके साथ हमास के लड़ाकों के ने की बर्बरता

Hindi

हमास के हमलों से हिला इजरायल

शनिवार सुबह को हमास ने इजरायल पर ताबड़ तोड़ हमले करके कहर बरपा दिया। 20 मिनट के अंदर उसने 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे। जिसके बाद इजरायल ने हमला के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायल में घुसे हमास के लड़ाके

हमास के लड़ाके इजरायल में घुस गए हैं। वो बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। महिलाओं के साथ भी बर्बरता कर रहे हैं। इसके साथ धार्मिक नारे लगा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एक वीडियो से हिल गई दुनिया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हमास के लड़ाके एक ट्रक में महिला की लाश पर पैर रखे हुए हैं। वो इस दौरान धार्मिक नारे लगा रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

टैटू आर्टिस्ट की हुई हत्या

हमास के लड़ाके ने महिला को इजरायल की सैनिक समझकर हत्या कर दी। लेकिन वो असल में जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट निकली।

Image credits: Instagram
Hindi

शानी लाउक म्यूजिक फेस्टिवल अटेंड करने आई थी

दरअसल, 30 साल की शानी लाउक इजरायल में म्यूजिक फेस्टिवल अटेंड करने आई थी। उसे नहीं पता था कि यहां युद्ध छिड़ जाएगा और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

टैटू से हुई पहचान

शानी लाउक की हमास के लड़कों ने हत्या करके कपड़े उतार दिए थे। जिसके बाद उसके टैटू से पहचान हुई। शानी फैमिली गहरे सदमे में है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद खूबसूरत थी शानी लाउक

शानि लाउक की तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कितनी खूबसूरत और जिंदा दिल थी। उसकी मौत के बाद पूरी दुनिया उबल रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

भारत की नुसरत भरुचा भी इजरायल में फंसी

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी इजरायल में फंस गई थी। लेकिन खबर है कि वो एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी हैं और सुरक्षित भारत के लिए रवाना हो गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हमास लोगों को बरपा रहा कहर

हमास के हमलों से 300 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं हजारों के घायल होने की खबर है। इजरायल ने कहा है कि हमास की इस दुस्साहस की कीमत चुकानी पड़ेगी।

Image credits: Wikipedia

परंपरा और आधुनिकता संगम, Isreal के इन 9 जगहों को करें एक्सप्लोर

करवां चौथ पर लगेंगी कयामत, जब नुसरत भरुचा की तरह 10 साड़ी में सजेंगी

सहेली की शादी में जीजू करेंगे तारीफ, पहनें Shamita Shetty जैसे 10 सूट

Anushka Sharma से कम नहीं Virat Kohli की भाभी, जी रही luxury lifestyle