Hindi

सहेली की शादी में जीजू करेंगे तारीफ, पहनें Shamita Shetty जैसे 10 सूट

Hindi

पैरेट ग्रीन अनारकली

पैरेट ग्रीन रंग का ये सूट लंबे कुर्ते और नीचे घेरदार शरारा के साथ है। जो किसी भी शादी में पहनने पर बहुत ही खूबसूरत लुक देगा।आप भी लहंगा या साड़ी नहीं बल्कि सूट पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडरी ब्लू अनारकली सूट

अगर लाल या गुलाबी रंग आप शादी में नहीं पहनना चाहती हैं तो ये एंब्रायडरी ब्लू अनारकली सूट सबसे बेस्ट रहेगा। इस रंग में फोटोज भी खूबसूरत आएंगे।

Image credits: social media
Hindi

ब्राइडल शेड अनारकली

लाइट गोल्डन कलर हमेशा से ब्राइडल शेड रहा है। ऐसे में ये शेड सहेली की वेडिंग के लिए परफेक्ट है। ये अनारकली सूट बेहद खूबसूरत होने के साथ ही साथ आपको गाउन की तरह लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

रेड एम्ब्रॉयडर्ड नेट सूट

लाल रंग हमेशा शादियों के लिए पहली पसंद होता है। शमिता शेट्टी का ये नेट का सूट बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप भी इस तरह का सूट सिलवा सकती हैं जो कि बहुत खूबसूरत व कंफर्टेबल रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेन अनारकली सूट

अगर आपको स्ट्रेट सूट सेट पहनना पसंद है तो इसके लिए आप इस तरह का सीक्वेन अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको हैवी वर्क वाले सूट आसानी से भी मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

बेल्ट पैटर्न अनारकली

शमिता शेट्टी की तरह आप बेल्ट पैटर्न अनारकली चुन सकती हैं। इस तरीके के सूट पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं। ये दिखने में सिंपल होते हैं लेकिन पहनने के बाद काफी सुंदर लगते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

महरून अनारकली सूट

ये महरून एंड गोल्डन अनारकली सूट पूरी तरह से लहंगे का लुक दे रहा है। अगर कोई भी लड़की इसे पहनेगी तो उसे कंफर्ट के साथ तो क्लासी लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

हैवी एंब्रायडरी अनारकली

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें हमेशा स्टाइलिश दिखना पसंद होता है। ऐसे में वो इस तरह के हैवी एंब्रायडरी अनारकली के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं इसे प्लाजो के साथ ट्राई करें। 

Image credits: social media
Hindi

फ्रंट स्लिट अनारकली

फ्रंट स्लिट अनारकली हमेशा दिखने में बहुत की ज्यादा स्टाइलिश होते है। साथ ही इसपर आप लेगिंग या लहंगा भी नीचे पहन सकती हैं। एकबार आप इस ऑप्शन में जरूर ट्राई करें।

Image credits: social media

Anushka Sharma से कम नहीं Virat Kohli की भाभी, जी रही luxury lifestyle

भाभी के आगे फेल Aishwarya Rai, देखें तो Shrima Rai की डिजाइनर साड़ियां

दुर्गा पूजा में लगेंगी बंगाली ब्यूटी, जब पहनेंगी ये 8 जामदानी साड़ी

10 PHOTOS:पारुल चौहान के पास है रेखा को टक्कर देने वाली कांजीवरम साड़ी