Hindi

दुर्गा पूजा में लगेंगी बंगाली ब्यूटी, जब पहनेंगी ये 8 जामदानी साड़ी

Hindi

फॉरएवर है जामदानी साड़ी का ट्रेंड

व्हाइट बेस में रेड बॉर्डर वाली जामदानी साड़ी दुर्गा पूजा के दौरान जरूर पहनी जाती है। खासकर बंगाली लोग इसे पहनते हैं, लेकिन इस बार दुर्गा पूजा में आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल सोबर और एलीगेंट है बिपाशा का लुक

दुर्गा पूजा के दौरान अगर आप सिंपल लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो बिपाशा बसु की तरह इस तरह की व्हाइट और रेड प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दुर्गा पूजा में ट्राई करें डिफरेंट लुक

दुर्गा पूजा में आप इस तरह की क्रीम कलर की साड़ी हैवी गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं और इसके साथ एक बड़ा सा रानी हार पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड जामदानी साड़ी करें ट्राई

अगर आप प्लेन साड़ी कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो इस तरह की प्रिंटेड जामदानी साड़ी भी दुर्गा पूजा के दौरान पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में रेड कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

जामदानी साड़ी के साथ बनाएं जूड़ा और पहने झुमके

आप व्हाइट और रेड जामदानी साड़ी दुर्गा पूजा में कैरी कर रही है, तो उसके साथ बालों में जूड़ा बनाकर गजरा जरूर लगाएं और साथ में झुमके जरूर पहनें। यह आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

नुसरत की तरह लगेगी बंगाली ब्यूटी जब पहनेगी ऐसी साड़ी

बंगाली एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां के इस लुक को आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह हैवी वर्क किया हुआ रेड कलर का ब्लाउज व्हाइट और रेड साड़ी पर कैरी की हुई नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

विद्या बालन के स्टाइल करें रीक्रिएट

विद्या बालन की तरह आप इस तरह की व्हाइट साड़ी जिस पर रेड और ऑरेंज बॉर्डर दिया हुआ है इसे भी दुर्गा पूजा में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी कैरी करें।

Image credits: Instagram

10 PHOTOS:पारुल चौहान के पास है रेखा को टक्कर देने वाली कांजीवरम साड़ी

21 साल का डॉक्टर बना लड़की, फिल्मों में कर रहा काम, जानें Real Story

झुर्रियों के लिए आजमाकर देखिए 5 Beauty Tips, 50 पार भी दिखेंगी जवां!

पुर्तगाल में 94% शादियों का अंजाम तलाक, भारत का क्या है आंकड़ा