Hindi

पुर्तगाल में 94% शादियों का अंजाम तलाक, भारत का क्या है आंकड़ा

Hindi

14 साल का बेटा माहिरा खान को लेकर पहुंचा मंडप

हाल ही में पाक एक्ट्रेस माहिरा खान ने सेकंड मैरेज करके सबको हैरान कर दिया। उनके 14 साल के बेटे ने हाथ पकड़कर सलीम करीम के साथ उनका निकाह कराया। ये सोच में बदलाव की निशानी है।

Image credits: Instagram
Hindi

भारत में रिश्ते को निभाया जाता है

भारत में रिश्ते में कड़वाहट ही क्यों ना हो इसे तोड़ना एक कलंक की तरह माना जाता है। अगर रास्ते अलग हो जाते हैं तो भी महिलाएं दूसरी शादी के बारे में सोच नहीं पाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पुर्तगाल में शादी के साथ तलाक का 'समझौता'

पुर्तगाल में 94 प्रतिशत शादी तलाक पर आकर खत्म हो जाती है।स्पेन में यह आंकड़ा 85 प्रतिशत है। लेकिन भारत में तलाक की दर 1 प्रतिशत है।

Image credits: social media
Hindi

तलाक कम तो दूसरी शादी कम

भारत में तलाक की दर 1 प्रतिशत से कम है। जिसकती वजह से यहां दूसरी शादी की संख्या भी कम होती है। लेकिन तलाक या पार्टनर की मृत्यु के बाद पुरुष ही ज्यादा दूसरी शादी करते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

भारत में दूसरी शादी के बारे में क्या है कानून

भारत में दूसरी शादी तीन स्थिति में ही आप कर सकते हैं। पहला अगर पति-पत्नी के बीच तलाक हो गया हो। दूसरा पार्टनर की मौत हो गई हो। तीसरी की पहली शादी से अलग होने की लिखित प्रमाण हो।

Image credits: @Viral
Hindi

पहली शादी के होते दूसरी शादी गैरकानूनी

हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 के मुताबिक पहली पत्नी या पति के रहते हुए दूसरी शादी लीगल नहीं मानी जाएगी। जुर्माना के साथ-साथ 7 साल की सजा का प्रावधान है।

Image credits: @Viral
Hindi

दूसरी शादी के फायदे

वैसे तो आंकड़ों की मानें तो दूसरी शादी पहली शादी के मुकाबले ज्यादा टूटती है। लेकिन इसके कई फायदे हैं।दूसरी शादी में पति-पत्नी दोनों ज्यादा मैच्योर और अनुभवी होते हैं।

Image credits: our own
Hindi

सामाजिक सुरक्षा

दूसरी शादी से सामाजिक सुरक्षा मिलती है। बच्चों का भविष्य भी सेफ रहता है। किसी भी इंसान को तन्हा नहीं रहना पड़ता है। इसलिए दूसरी शादी किसी भी उम्र में कर सकते हैं।

Image credits: @Viral
Hindi

दूसरी शादी में जाने से पहले इन बातों का ख्याल रखें

नए पार्टनर को अच्छे से समझने के बाद शादी की तरफ कदम बढ़ाएं। फैमिली और बच्चों के बारे में सारी बातें बताएं। एक्स पार्टनर से जुड़ी तमाम बातों को भूल जाएं।

Image Credits: Instagram