ब्लाउज में बोल्ड पैटर्न ट्राई करने के साथ ब्रॉड स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज कैरी किया। इस ब्लाउज की स्ट्रैप हॉल्टर नेक पैटर्न में लगाई गई हैं। यह काफी नया स्टाइल है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज
इस फेस्टिव सीजन में अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो इस ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। ये सिल्क साड़ी के साथ परफेक्ट लगेगा।यह ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होगा।
Image credits: instagram
Hindi
कट स्लीव्स ग्लिटर ब्लाउज
सीक्वेंस साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। इसके साथ करीना का ये लॉ कट वाला कट स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें। यह ब्लाउज आपको बहुत ही गॉर्जियस लुक देगा। इसे कॉफिडेंस के साथ वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज
हार्ट नेक पैटर्न ट्रेंड में है। आप साड़ी या फिर लहंगे पर नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज कैरी करेंगी तो यह आपको ग्लैम बना देगा। न्यासा ने भी स्टाइलिश दिखने के लिए इस पैटर्न को चुना है।
Image credits: instagram
Hindi
डोरी पैटर्न वी नेक ब्लाउज
ब्लाउज के फ्रंट नेक के साथ ही उसका बैक नेक भी काफी इंपोर्टेंट होता है। आलिया की तरह आप फ्रंट वी नेक और डोरी पैटर्न बैक नेक ट्राई कर सकती हैं। यह स्टाइल बॉलीवुड में ट्रेंडिंग है।
Image credits: instagram
Hindi
बलून स्लीव्स ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज बॉलीवुड में काफी ट्रेंडिंग है। आप इस तरह की बलून स्लीव्स ब्लाउज भी रखवा सकती हैं। यह काफी स्टाइलिश के साथ सोबर भी लगती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक वी ब्लाउज
साड़ी के साथ डीप नेक वी ब्लाउज बहुत ही शानदार लगता है। यह ब्लाउज डिजाइन सिंपल होते हुए भी आपको स्टाइलिश लुक देगा। खासकर की गर्ल्स के लिए यह काफी अच्छा पैटर्न है।