ब्लाउज में बोल्ड पैटर्न ट्राई करने के साथ ब्रॉड स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज कैरी किया। इस ब्लाउज की स्ट्रैप हॉल्टर नेक पैटर्न में लगाई गई हैं। यह काफी नया स्टाइल है।
इस फेस्टिव सीजन में अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो इस ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। ये सिल्क साड़ी के साथ परफेक्ट लगेगा।यह ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होगा।
सीक्वेंस साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। इसके साथ करीना का ये लॉ कट वाला कट स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें। यह ब्लाउज आपको बहुत ही गॉर्जियस लुक देगा। इसे कॉफिडेंस के साथ वियर करें।
हार्ट नेक पैटर्न ट्रेंड में है। आप साड़ी या फिर लहंगे पर नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज कैरी करेंगी तो यह आपको ग्लैम बना देगा। न्यासा ने भी स्टाइलिश दिखने के लिए इस पैटर्न को चुना है।
ब्लाउज के फ्रंट नेक के साथ ही उसका बैक नेक भी काफी इंपोर्टेंट होता है। आलिया की तरह आप फ्रंट वी नेक और डोरी पैटर्न बैक नेक ट्राई कर सकती हैं। यह स्टाइल बॉलीवुड में ट्रेंडिंग है।
ब्रालेट ब्लाउज बॉलीवुड में काफी ट्रेंडिंग है। आप इस तरह की बलून स्लीव्स ब्लाउज भी रखवा सकती हैं। यह काफी स्टाइलिश के साथ सोबर भी लगती हैं।
साड़ी के साथ डीप नेक वी ब्लाउज बहुत ही शानदार लगता है। यह ब्लाउज डिजाइन सिंपल होते हुए भी आपको स्टाइलिश लुक देगा। खासकर की गर्ल्स के लिए यह काफी अच्छा पैटर्न है।