Hindi

दीवाली में Wow फैक्टर जोड़ देंगे 8 Blouse Design, लगेंगी हुस्न परी

Hindi

हॉल्टर नेक पैटर्न ब्लाउज

ब्लाउज में बोल्ड पैटर्न ट्राई करने के साथ ब्रॉड स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज कैरी किया। इस ब्लाउज की स्ट्रैप हॉल्टर नेक पैटर्न में लगाई गई हैं। यह काफी नया स्टाइल है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज

इस फेस्टिव सीजन में अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो इस ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। ये सिल्क साड़ी के साथ परफेक्ट लगेगा।यह ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होगा।

Image credits: instagram
Hindi

कट स्लीव्स ग्लिटर ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। इसके साथ करीना का ये लॉ कट वाला कट स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें। यह ब्लाउज आपको बहुत ही गॉर्जियस लुक देगा। इसे कॉफिडेंस के साथ वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज

हार्ट नेक पैटर्न ट्रेंड में है। आप साड़ी या फिर लहंगे पर नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज कैरी करेंगी तो यह आपको ग्लैम बना देगा। न्यासा ने भी स्टाइलिश दिखने के लिए इस पैटर्न को चुना है।

Image credits: instagram
Hindi

डोरी पैटर्न वी नेक ब्लाउज

ब्लाउज के फ्रंट नेक के साथ ही उसका बैक नेक भी काफी इंपोर्टेंट होता है। आलिया की तरह आप फ्रंट वी नेक और डोरी पैटर्न बैक नेक ट्राई कर सकती हैं। यह स्टाइल बॉलीवुड में ट्रेंडिंग है।

Image credits: instagram
Hindi

बलून स्लीव्स ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज बॉलीवुड में काफी ट्रेंडिंग है। ​आप इस तरह की बलून स्लीव्स ब्लाउज भी रखवा सकती हैं। यह काफी स्टाइलिश के साथ सोबर भी लगती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक वी ब्लाउज

साड़ी के साथ डीप नेक वी ब्लाउज बहुत ही शानदार लगता है। यह ब्लाउज डिजाइन सिंपल होते हुए भी आपको स्टाइलिश लुक देगा। खासकर की गर्ल्स के लिए यह काफी अच्छा पैटर्न है।

Image credits: instagram

Diwali 2023 पर लगेंगी पटाखा, पहनें Akanksha Puri जैसे 9 लहंगे

फुलझड़ी सी खिल उठेंगी, अगर दीपावली पर पहन लिए Falaq Naaz जैसे 10 सूट

Navratri:गरबे की रात लगेंगी अप्सरा, जब पहनेंगी इस तरह की 10 लहंगा-चोली

भूलकर भी घर में ना लगाएं 7 Plants, हो जाएंगे कंगाल!