Hindi

फुलझड़ी सी खिल उठेंगी, अगर दीपावली पर पहन लिए Falaq Naaz जैसे 10 सूट

Hindi

एंब्रायडरी जैकेट सूट

इस तरह के पार्टी वियर एंब्रायडरी जैकेट सूट आप ट्रेडिशनल वियर, पार्टी वियर या इवनिंग वियर के तौर पर पहन सकती हैं। इस पर सितारों का बहुत ही शानदार काम किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन सलवार कुर्ता दुपट्टा

यह महिलाओं के लिए काफी आकर्षक दिखने वाला डिजाइनर सलवार सूट है। इसमें सामने की तरफ खूबसूरत धागे का काम किया गया है। कपड़ा कॉटन है जो फ्यूशिया रंग को खिला रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क पैटर्न सूट

फलक नाज की तरह आप  ये सूट तीज-त्योहारों दीवाली के अलावा ऑफिस या कॉलेज फंक्शन में भी पहन सकती हैं। सिल्क पैटर्न सूट पर बेहतरीन फिनिशिंग के साथ कढ़ाई का काम किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

शरारा सूट

चटक ओरेंज रंग का यह सलवार-कुर्ता शरारा सेट आप हर मौसम में पहन सकते हैं। इसका फैब्रिक जॉर्जेट है। मैचिंग ज्वेलरी के साथ इस ड्रेस में आपको स्टनिंग लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल सूट

यह सूट आज कल बहुत ट्रेंड में है। इसकी कुर्ती की स्लीव नेट की है, वहीं नैक राउंड है। यह प्याजी कलर के प्रिंट के साथ आ रहा सूट काफी रिफ्रेशिंग और सूदिंग है।

Image credits: instagram
Hindi

कुर्ता और प्लाजो सेट

आप फलक की तरह ये एम्ब्रॉयडरी दुपट्टा के साथ कुर्ता और प्लाजो सेट भी कैरी कर सकती हैं। यह एक कम्फर्टेबल स्टाइलिश डिजाइन वाला सूट है, जिसमें आप स्टाइलिश दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली पैटर्न सूट

यह महिलाओं के लिए फुल लेंथ अनारकली साइड कट एथनिक वियर है। फलक ने प्रिंटेड सूट में ये डिजाइन चुना है, आप चाहें तो खूबसूरत कढ़ाई सीक्वेंस, सतारी वर्क भी चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कश्मीरी प्रिंट सूट

इसका फैब्रिक जॉर्जेट है जो हल्का और मुलायम रहता है। यह मैचिंग दुपट्टे के साथ भी आता है। इस कश्मीरी प्रिंट सूट में आप कंफर्टेबल रहेंगी और इसका रखरखाव भी आसान है।

Image Credits: instagram