Hindi

मन को मिलेगा सुकून, जब गार्डन में खिले देखेंगे व्हाइट कलर के ये 7 फूल

Hindi

गुलाब

सफेद गुलाब पवित्रता, मासूमियत और नई शुरुआत का प्रतीक है। गार्डन में इसे आसानी से लगाया जा सकता है। इसका उपयोग अक्सर शादियों और विशेष अवसरों पर कराया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

लिली

व्हाइट लिली पवित्रता और सद्गुण से जुड़ी है। गार्डन में इसे खिलते देखने से मन को एक सुकून मिलता है। घर के अंदर या फिर बाहर दोनों जगह इस पौधे को आप लगा सकती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

ट्यूलिप

सफेद ट्यूलिप क्षमा और योग्यता को दर्शाता है। यह नई शुरुआत का प्रतीक होता है। वसंत ऋतु में इसके फूल खिलते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

ऑर्किड

सफेद ऑर्किड सुंदर होते हैं और पवित्रता, स्नेह और खूबसूरती का प्रतीक होता है। इन्हें अक्सर सम्मान और श्रद्धा के संकेत के रूप में दिया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

हाइड्रेंजिया

सफेद हाइड्रेंजिया फेसम सजावटी पौधा है। कृतज्ञता और हार्दिक भावनाओं का प्रतीक ये पौधा औषधीय गुण के लिए जाने जाते हैं। बगीचे में इसे लगाने के ढेरों फायदे होते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

डेज़ी

सफ़ेद डेज़ी सर्दी के मौसम में खिलने वाला प्लांट है। गुलदस्ता की खूबसूरती बढ़ाने वाले इस फ्लावर का इस्तेमाल आप स्किन केयर के रूप में भी कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

पेओनी फूल

व्हाइट पेओनी अच्छे भाग्य और सुखी विवाह से जुड़े हैं। वे अपने हरे-भरे, सुगंधित फूलों के लिए भी जाने जाते हैं।

Image Credits: pexels