Hindi

गुलाब की 8 वैरायटी से महकाएं अपनी बगिया, पड़ोसन भी मांगेगी कलम

Hindi

गुलाब कांटा (Rosa Rugosa)

यह प्रजाति अपने मोटे कांटेदार पत्तियों और फूलों के लिए प्रसिद्ध है। इसके फूल अकर्षक होते हैं और महकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

टी रोज (Tea Rose)

टी रोज गुलाब के पौधों की एक खास प्रजाति है, जिनके फूल महकदार होते हैं और चाय के पत्तियों की तरह महकते हैं। इसके फूलों के रंग हो लाल, पीला और ओरेंज होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गुलाब दे मै (Damask Rose)

गुलाब दे मै गुलाब की प्राचीन प्रजातियों में से एक है और इसके फूल महकदार होते हैं। इन फूलों से अद्वितीय गुलाब का तेल बनाया जाता है, जिसका इस्तेमाल आरोमाथेरपी में होता है।

Image credits: social media
Hindi

मिनियेचर गुलाब (Miniature Rose)

ये छोटे साइज के फूलों के साथ आते हैं और बगीचों को छोटे स्पेस में लग जाते हैं। इनके फूल अद्भुत रंगों में आ सकते हैं और ये छोटे पौधों की तरह आकर्षकता बढ़ाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गुलाब ग्लोरी (Rose Glory)

गुलाब ग्लोरी के फूल बड़े होते हैं और उनका रंग भी अत्यधिक आकर्षक होता है। इनके फूल बगीचों को खूबसूरती से भर देते हैं और उनकी महक बगीचे में महसूस होती है।

Image credits: social media
Hindi

रैम्ब्लिंग गुलाब (Rambling Rose)

रैम्ब्लिंग गुलाब पौधे बागों को ढाकने के लिए अच्छे होते हैं और वे लकड़ी या दीवारों पर चढ़ सकते हैं। इनके फूलों की महक आपके बगीचे को निखार सकती है।

Image credits: social media
Hindi

गुलाब फ्लोरिबुंडा (Floribunda Rose)

फ्लोरिबुंडा गुलाब के पौधे छोटे और कवर्जिंग होते हैं। इनके फूल छोटे और गुच्छों में होते हैं। इनमें कई विभिन्न रंग हो सकते हैं और इनके फूल बगीचे को रंगीन बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गुलाब कुशमार (Kushmar Rose)

गुलाब कुशमार के पौधे काफी ऊंचे होते हैं और इनके फूल बड़े व भारी होते हैं। इनके गुलाब के फूलों खूब महकते हैं और खूबसूरत होते हैं।

Image Credits: social media