Jivitputrika में लगेंगी हसीन, जब धारण करेंगी साई पल्लवी की तरह 9 साड़ी
Hindi

Jivitputrika में लगेंगी हसीन, जब धारण करेंगी साई पल्लवी की तरह 9 साड़ी

कांजीवरम साड़ी
Hindi

कांजीवरम साड़ी

पिंक-गोल्डन शेड्स की कांजीवरम साड़ी जीवित्पुत्रिका व्रत के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। साई पल्लवी की तरह आप भी कांजीवरम साड़ी को कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
सी-ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

सी-ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी

साई पल्लवी की सी ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी को भी आप व्रत के दौरान कैरी कर सकती हैं। देखने में यह काफी प्यारा लगता है। 

Image credits: instagram
गोल्डन सिल्वर मिक्स सिल्क साड़ी
Hindi

गोल्डन सिल्वर मिक्स सिल्क साड़ी

साई पल्लवी की यह साड़ी किसी भी पर्व त्योहार के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। गोल्डन-सिल्वर मिक्स साड़ी देखने में काफी अच्छी लगती है। इसके साथ गोल्ड की ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन सिल्क साड़ी

साई ने बैगनी रंग की कॉटन सिल्क साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज को पेयर किया है। जो काफी अलग लुक दे रहा है। खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ आप भी व्रत के दौरान इस लुक को अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क साड़ी

जीवित्पुत्रिका व्रत में येलो साड़ी पहनना शुभ माना गया है। साई पल्लवी की येलो साड़ी के साथ रेड पल्लू को जोड़ा गया है जो काफी यूनिक है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी

रेड शिफॉन की साड़ी में बॉर्डर पर स्टोन वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी पर्व त्योहार के साथ किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कसावु साड़ी

साउथ इंडिया में कसावु साड़ी का ट्रेंड है। तो क्यों ना इस बार साउथ का ट्रेंड नॉर्थ में फॉलो किया जाए। एक अलग लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट पिंक साड़ी

साई पल्लवी व्हाइट-पिंक साड़ी में सिंपल और सोबर लुक दे रही है। व्रत के दौरान अगर खुद को कंफर्टेबल महसूस करना चाहती हैं तो इस तरह की साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

Sikkim के ये 10 Place जन्नत जैसा कराएंगे एहसास, एक बार करें एक्सप्लोर

1st करवा चौथ व्रत के लिए बेस्ट हैं Shweta Tiwari के 10 Lehenga Designs

ऑक्टोपस से लेकर कंगारु तक 10 ऐसे जानवर, जिनके पास है जादुई ताकत

ना साड़ी ना लहंगा, Navratri 2023 में पहनें Kanchi Singh की तरह 10 सूट