अगर आप इस करवा चौथ व्रत में चमकीले कलर नहीं पहनना चाहती हैं तो पेस्टल कलर का लहंगा ट्राई करें। इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन श्वेता का ये पेस्टल लहंगा है।
एंब्रायडरी वर्क लहंगा में आपको इस तरह के डिजाइन से काफी रॉयल लुक मिलेगा। जिसे आप आसानी से वियर कर सकती हैं। ये लहंगा लुक हर शादीशुदा महिला पर काफी अच्छा लगेगा।
श्वेता तिवारी की तरह आप ऐसा लाइट ग्रीन लहरिया लहंगा पहन सकती हैं। इसपर आप चाहें तो क्रॉप टॉप और लहरिया दुपट्टा ले सकती हैं। ये ऑर्गेना प्रिंट आपके लुक में कमाल कर देगा।
अगर आपकी शादी के बाद ये पहला करवा चौथ तो इसके लिए आप हैवी वर्क लहंगा वियर कर सकती हैं। इसमें ध्यान रखें कि चोली से लेकर लहंगा भी हैवी वर्क का होना चाहिए।
राजस्थानी पैटर्न के इस लहंगे के साथ आप एसेसरीज के तौर पर सिल्वर ज्वैलरी पहन सकती हैं। जो आपके लुक को कंप्लीट करेगी। साथ ही अपने बालों को हल्का कर्ल स्टाइल करें।
श्वेता तिवारी के इस लुक को भी आप करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं। इस फोटो में उन्होंने बेंज कलर के लहंगे को वियर किया है। इस तरीके का लहंगा आप आसानी से मार्केट से खरीद सकती हैं।
आजकम सीक्वेन पैटर्न खूब ट्रेंड में है। आप ऐसे में श्वेता की तरह ऐसा लहंगा आंख बंद करके पहन सकती हैं। इसके साथ लाइट मेकअप रखें और सिल्वर ज्वैलरी पहनें।
अगर आप थोड़ा हैवी वाले लहंगे को वियर करना चाहती हैं तो इसके लिए आप फ्लोरल एंब्रायडरी लहंगा पहन सकती हैं। इस तरह का लहंगा करवा चौथ के लिए बेस्ट ऑप्शन है।