1st करवा चौथ व्रत के लिए बेस्ट हैं Shweta Tiwari के 10 Lehenga Designs
Other Lifestyle Oct 04 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
पेस्टल कलर लहंगा
अगर आप इस करवा चौथ व्रत में चमकीले कलर नहीं पहनना चाहती हैं तो पेस्टल कलर का लहंगा ट्राई करें। इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन श्वेता का ये पेस्टल लहंगा है।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी वर्क लहंगा
एंब्रायडरी वर्क लहंगा में आपको इस तरह के डिजाइन से काफी रॉयल लुक मिलेगा। जिसे आप आसानी से वियर कर सकती हैं। ये लहंगा लुक हर शादीशुदा महिला पर काफी अच्छा लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
लहरिया लहंगा
श्वेता तिवारी की तरह आप ऐसा लाइट ग्रीन लहरिया लहंगा पहन सकती हैं। इसपर आप चाहें तो क्रॉप टॉप और लहरिया दुपट्टा ले सकती हैं। ये ऑर्गेना प्रिंट आपके लुक में कमाल कर देगा।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वर्क लहंगा
अगर आपकी शादी के बाद ये पहला करवा चौथ तो इसके लिए आप हैवी वर्क लहंगा वियर कर सकती हैं। इसमें ध्यान रखें कि चोली से लेकर लहंगा भी हैवी वर्क का होना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
राजस्थानी पैटर्न लहंगा
राजस्थानी पैटर्न के इस लहंगे के साथ आप एसेसरीज के तौर पर सिल्वर ज्वैलरी पहन सकती हैं। जो आपके लुक को कंप्लीट करेगी। साथ ही अपने बालों को हल्का कर्ल स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
इंडो वेस्टर्न लहंगा
श्वेता तिवारी के इस लुक को भी आप करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं। इस फोटो में उन्होंने बेंज कलर के लहंगे को वियर किया है। इस तरीके का लहंगा आप आसानी से मार्केट से खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन लहंगा
आजकम सीक्वेन पैटर्न खूब ट्रेंड में है। आप ऐसे में श्वेता की तरह ऐसा लहंगा आंख बंद करके पहन सकती हैं। इसके साथ लाइट मेकअप रखें और सिल्वर ज्वैलरी पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल एंब्रायडरी लहंगा
अगर आप थोड़ा हैवी वाले लहंगे को वियर करना चाहती हैं तो इसके लिए आप फ्लोरल एंब्रायडरी लहंगा पहन सकती हैं। इस तरह का लहंगा करवा चौथ के लिए बेस्ट ऑप्शन है।