Hindi

नाखूनी की कीमत में आएंगी 3 मर्सिडीज, दुनिया की सबसे महंगी Nail Polish

Hindi

सबसे महंगी नेल पॉलिश

आपने कार, घड़ियां, हीरे और फर्नीचर जैसी कई महंगी चीजें देखी होंगी। लेकिन आज हम आपको सबसे महंगी नेल पॉलिश के बारे में बता रहे हैं, आपके बैंक खाते खाली कर देगी।

Image credits: social media
Hindi

1 करोड़ से भी ज्यादा कीमत

अगर आप खर्चीली जिंदगी जी रहे हैं, तो भी आप दो बार सोच सकते हैं। ब्लैक डायमंड नेल पेंट की कीमत आपको 1 करोड़ से ज्यादा की मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

महंगी नेल पॉलिश का नाम

दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश का नाम Azature है, जिसे लॉस एंजिल्स के एक डिजाइनर Azature Pogosian ने बनाया था। वह पूरी दुनिया में अपनी लग्जरी चीजों के लिए काफी लोकप्रिय हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्यों है इतनी महंगी?

दूर से देखने पर यह नेल पॉलिश साधारण लग सकती है। लेकिन जब आप करीब से देखेंगे तो आपको इसके अंदर 267 कैरेट का ब्लैक डायमंड छिपा हुआ मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

कीमत जान उड़ जाएंगे होश

नेल पॉलिश में डले ब्लैक डायमंड की कीमत 1,63,66,000 रुपये है। 14.7 मिलिलीटर की डिजाइन है जिसकी अकेले कीमत 1,59,83,750 रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

कीमत में ले लेंगे मर्सिडीज

कीमत इतनी ज्यादा है कि कोई भी 3 मर्सिडीज-बेंज जीएलए खरीद सकता है जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

कितने लोगों ने खरीदी नेल पॉलिश

इसे खरीदने से पहले किसी को भी सौ या हजार बार सोचना पड़ेगा। लेकिन ऐसा नहीं है कि किसी ने इसे नहीं लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अब तक 25 लोगों ने खरीदा है।

Image credits: social media

ननद को दें Monalisa जैसी 10 बनारसी साड़ी, भाभी से कभी नहीं होगी लड़ाई!

गोल्डन ड्रेस में Aishwarya Rai ने किया किलर वॉक, तो देखती रह गई दुनिया

Idea! मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ी से बनवाएं ये 7 Trendy Outfit

सिंदूर खेला में चुनें 10 बंगाली साड़ियां, आप पर खूब जचेगी जामदानी!