Other Lifestyle

ननद को दें Monalisa जैसी 10 बनारसी साड़ी, भाभी से कभी नहीं होगी लड़ाई!

Image credits: instagram

ब्लू बनारसी साड़ी

शादी हो या फिर कोई फंक्शन अक्सर पसंद की जाने वाली दूसरी साड़ी बनारसी होती है। इस साड़ी का नाम सबसे पहले आता है। इसमें आप नॉर्मल साड़ी की डिजाइन की जगह पर पतला कपड़ा भी चुन सकती है।

Image credits: instagram

गोल्डन शेड बनारसी साड़ी

इस तरह की गोल्डन शेड बनारसी साड़ी आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन मिल जाएगी। वहीं पर अगर लुक को और भी शानदार बनाना चाहते है तो आप ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी पहनें। 

Image credits: instagram

स्काई ब्लू बनारसी साड़ी

करवा चौथ हो या फिर कोई व्रत-त्यौहार हर महिला पर स्काई ब्लू बनारसी साड़ी खूब जचेगी। इसकी लेटेस्ट डिजाइन आप वियर कर सकती हैं। साथ ही कंट्रास्ट ब्लाउज का कॉम्बिनेशन शानदार रहेगा। 

Image credits: instagram

ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी

ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी के साथ अपने लुक को पूरा रखने के लिए चांदबालियां पहनें और बालों का मेसी बन या फिर खोलकर रखें। इसमें गजरा लगाएं और आप पोटली बैग के साथ लुक को कंप्लीट करें। 

Image credits: instagram

पेस्टल बनारसी साड़ी

आजकल पुरानी डिजाइन को छोड़कर लाइट वेट की बेहतरीन डिजाइन को पसंद किया जाता है इसमें अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो पेस्टल कलर या फिर येलो कलर साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

रानी कलर बनारसी साड़ी

रानी कलर बनारसी साड़ी भी आपको हमेशा डिफरेंट लुक देगी। इस प्रकार की साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी पहन सकती हैं। बालों को खुला छोड़े और कर्ल करें।

Image credits: instagram

मस्टर्ड कलर बनारसी साड़ी

इस तरह की मस्टर्ड कलर बनारसी साड़ी में चोकर और स्टड्स के सेट के साथ आप स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही रेड कलर का ब्लाउज इस लुक को स्टनिंग बनाएगी।

Image credits: instagram

जरी बनारसी साड़ी

रेड बनारसी साड़ी से आपको एलीगेंट और रॉयल लुक मिलेगा। जरी वाली ये सिल्क साड़ी आपको पतला और लंबा लुक दे सकती है। डिफरेंट लुक के लिए इसे आप बेल़्ट के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

डबल शेड साड़ी

खास मौके पर डबल शेड साड़ी भी आपको आकर्षक लुक दे सकती है। कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ ये साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 1000-300 रूपये तक में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram