Other Lifestyle

Idea! मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ी से बनवाएं ये 7 Trendy Outfit

Image credits: Our own

बनारसी सिल्क जैकेट

बनारसी सिल्क की जैकेट आपके हमेशा ट्रेंड में रख सकती है। आप इस तरह की जैकेट को न केवल एथनिक आउटफिट बल्कि वेस्‍टर्न के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

बनारसी सिल्क पैंट-सूट

इस तरह का बनारसी सिल्क पैंट-सूट भी आप बनवा सकती हैं। ये आपकी हाइट को भी लंबा दिखाएगा। इस तरह सूट बाजार में काफी महंगे मिलते हैं। इसीलिए आप किसी अच्‍छे टेलर से इसे स्टिच कराएं।

Image credits: instagram

बनारसी सिल्क दुपट्टा

बनारसी सिल्क साड़ी से आप एक हैवी डिजाइनर दुपट्टा भी बनवा सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे को आप साड़ी, सूट या लहंगा किसी पर भी डाल सकती हैं।

Image credits: instagram

बनारसी सिल्क स्कर्ट-टॉप

अगर आप डिजाइनर बनारसी सिल्क स्कर्ट-टॉप ही पहनना चाहती हैं, तो आप इस तस्‍वीर को देख सकती हैं। किसी अच्‍छे टेलर से आप बहुत अच्‍छी डिजाइन में ऐसी स्कर्ट और टॉप बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram

बनारसी सिल्क सलवार कमीज

बनारसी सिल्क सलवार कमीज भी आप साड़ी से बनवा सकती हैं। आपको बाजार में भी बहुत सारे पैटर्न में सिल्‍क के सलवार कमीज मिल जाएंगे। बाकी पुरानी सिल्‍क साड़ी को भी ऐसे रीयूज कर सकती हैं।

Image credits: instagram

बनारसी सिल्क लहंगा

बनारसी सिल्‍क की साड़ी का लहंगा भी आप बनवा सकती हैं। इस तरह का लहंगा आपको बाजार में भी मिल जाएगा। आप इसे किसी डिजाइनर चोली के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

बनारसी सिल्क अनारकली

आप साड़ी को पूरी तरह से रीयूज करना चाहती हैं तो ऐसा अनारकली सूट भी बनवा सकती हैं। ये आपको सबके बीच बहुत ही रॉयल लुक देगा।

Image credits: instagram