Hindi

हूर की तरह लगेंगी हसीन, पहनकर तो देखें Mahira Khan जैसे 10 सलवार सूट

Hindi

लाइटवेट लॉन्ग सूट

इस तरह के पाकिस्तानी सलवार सूट पहनने में लाइटवेट होते हैं, मगर दिखने में ये हैवी नजर आते हैं। आप इन्‍हें किसी भी बड़े अवसर पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा डिजाइन सूट

माहिरा शर्मा का सलवार सूट हर लड़की पर सूट करेगा। ये पाकिस्तानी सलवार कमीज है इसीलिए इसमें आपको हेवी गोटा पत्ती वर्क देखने को मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा सूट

इस तरह के सलवार कमीज के साथ आप शरारा, गरारा और सलवार कुछ भी पहन सकती हैं। अब ऐसी लॉन्ग पाकिस्तानी कुर्ती पर सिगरेट पैंट भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी सलवार सूट

माहिरा का ये हैवी पाकिस्तानी डिजाइन का सलवार सूट कमाल का लग रहा है। आप इस तरह के सलवार सूट आसानी से बाजार में 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फॉइल वर्क सूट

फॉइल वर्क आजकल बहुत चलन में है। साड़ी, लहंगे और सलवार कमीज सभी पर इसे देखा जा रहा है। पाकिस्‍तानी सूट पर भी फॉइल वर्क खूब देखा जा रहा है और महिलाओं इसे काफी पसंद कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लूट फिट प्रिंटेड सूट

यह सलवार सूट दिखने में पार्टी वियर लगते हैं। हालांकि, पहनने में लाइट होते हैं, लेकिन दिखने में बहुत हैवी होते हैं। इनकी कमीज भी हैवी होती है और दुपट्टा भी हैवी होता है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल प्रिंट सूट

इस तरह के ट्रेडिशनल प्रिंट डिजाइंस में आप चूड़ीदार पजामा भी बनवा सकती हैं, इतना ही नहीं आप पटियाला सलवार या फिर अफगानी स्टाइल पजामे के साथ भी इन्‍हें पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेशम एंब्रॉयडरी सूट

हैवी रेशम एंब्रॉयडरी वर्क और उस पर जरकन, सीक्वेंस वर्क सूट डिजाइंस को और भी खास बनाता है। यदि आप इस तरह के सलवार सूट ले रही हैं, तो इन्‍हें किसी की वेडिंग में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीप वर्क सूट

पाकिस्तानी सलवार कमीज पर आजकल सीप का काम भी काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे सलवार सूट में हेमलाइन पर भी हैवी काम किया गया होता है। आप इस लुक को भी रीक्रिएट करवा सकती हैं।  

Image credits: instagram

पति पर गिरेंगी बिजलियां, जब पहनेंगी श्रद्धा कपूर जैसे 8 ब्लाउज डिजाइन

रात को कर देती है अपनी खुशबू से जवां, ये 8 फूल जो रात में हैं खिलते

कुत्‍ता दे रहा 7 शुभ संकेत? घर में मिल सकता है गढ़ा हुआ धन

कनाडा के 8 Best Tourist Place, घूमे तो लगेगा परियों के शहर आ गए!